आदर्श-कृतिका चुने सर्वश्रेष्ठ एथलीट

By: Sep 11th, 2019 12:26 am

नाहन -राजकीय प्राथमिक पाठशाला कांगर बनोना में आयोजित प्राथमिक पाठशालाओं की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सरसू जोन ने ऑलराउंड ट्रॉफी पर कब्जा किया है। इस प्रतियोगिता के लड़कों में आदर्श व लड़कियों के वर्ग में कृतिका को सर्वश्रेष्ठ एथलीट के पुरस्कारों से नवाजा गया। इस प्रतियोगिता के लड़कों की कबड्डी के रोचक फाइनल मुकाबले में नारग ने मानगढ़ को 32-26 अंकों से मात दी, जबकि लड़कियों में सरसू ने मानगढ़ को 35-24 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। वालीबाल, खो-खो और एथलेटिक्स में सरसू, बैडमिंटन में जयहर और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नारग जोन का दबदबा रहा। समूहगान में सरसू व लोकनृत्य में नारग जोन ने बाजी मारी। प्राथमिक स्तर पर पहली बार शामिल किए गए शतरंज प्रतियोगिता में मानगढ़ जोन ने अपना लोहा मनवाया। प्रतिगोगिता के समापन अवसर के मुख्यातिथि बड़ू साहिब अकाल अकादमी के मुख्य सेवादार जगजीत सिंह उर्फ काकावीर जी ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए। इस वर्ष पांच सितंबर को राज्य पुरस्कार से सम्मानित शिक्षकों नारायण दत्त शर्मा जो शिक्षा खंड नारग के प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष भी हैं व मुख्याध्यापक उच्च विद्यालय शाडि़या सत्यपाल सिंह को भी इस अवसर पर शिक्षा खंड नारग का नाम रोशन करने के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने बच्चों को खेलों को खेल भावना से खेलने व हिंदू संस्कृति के अनुसार जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इस प्रतियोगिता के लिए 21 हजार रुपए व सर्वश्रेष्ठ जोन को 2100 रुपए की धनराशि भी प्रदान की। प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेश महासचिव संजय अत्री  इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप से उपस्थित हुए। समापन समारोह के अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी केशवा देवी, जिला महासचिव देवेंद्र कुमार, खंड अध्यक्ष नारायण दत्त, महासचिव पुष्पा  ठाकुर, सत्यपाल ठाकुर, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य जगत सिंह, वीर सिंह, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अजय पाल ठाकुर, निर्मल ठाकुर, टीका राम कश्यप, बीआरसी सोमदत्त, चंद्रदेव, नरवीर आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App