आनी में एसडीएम कार्यालय का घेराव

By: Sep 6th, 2019 12:20 am

आनी – अखिल भारतीय किसान सभा व सीटू के संयुक्त देशव्यापी आंदोलन के आह्वान पर आनी में गरीब लोगों ने सीटू के बैनर तले एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। इस प्रर्दशन में सीटू आनी के संयोजक ब राज्य कमेटी सदस्य पद्म प्रभाकर हिमाचल किसान सभा सचिव आनी गीता राम, उपाध्यक्ष मिलाप ठाकुर ने बात रखी।  सचिव गीताराम ने कहा कि सरकारए प्रशासन खोखा धारकों एवं रेहड़ी फड़ी फल सब्जी बिक्त्रेता ओं की बेदखली बंद करें । सभी लोग गरीब हैं और अपना रोजगार ईमानदारी से चला रहे हैं।  इनको बसाने की सरकार प्रशासन उचित ब्यबस्था करें। इस देश में सभी को जीने का अधिकार है, जबकि भाजपा की मोदी सरकार ने किसानों के साथ अन्याय किया है । सीटू सचिव पद्म प्रभाकर  ने कहा कि केंद्र सरकार ने मजदूरों के अधिकारों को तोड़ मरोड़ दिया। लेबर कोड में बदलाव करके मजदूरों के रोजगार ब मेहनताना पर प्रहार किया है। इस प्रतिनिधिमंडल में सीटू के राज्य कमेटी सदस्य पद्म प्रभाकर  के साथ गीता राम, मिलाप, बीजू, डोला सिंह तारा चंद हीरा लाल, मोती राम, बहादुर रवि प्रताप व  नंदलाल सहित दर्जनों लोग शामिल थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App