आपदा से निपटने के लिए ट्रेंड होंगे प्रतिनिधि

By: Sep 20th, 2019 12:20 am

चंबा  –पहाड़ी जिला चंबा में सामाजिक संस्थाओं, युवक मंडलों, गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों को स्वयंसेवक के तौर पर आपदा प्रबंधन में महत्त्वपूर्ण भूमिका के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा, ताकि विभिन्न क्षेत्रांे मंे आने वाली किसी भी तरह की आपद से निपटने के लिए यह लोग अहम भूमिका निभा सके, ओर आपदा को कुछ हद तक कम किया जा सके। गुरूवार को जिला मुख्यालय चंबा मंे आपदा प्रबंधन को लेकर आयोजित की गई एकदिवसीय कार्यशला के दौरान उपायुक्त चंबा विवेक भाटिया ने उपरोक्त बात कही। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा को टाला नहीं जा सकता परंतु बेहतर कार्य योजना व प्रबंधन से होने वाले नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकता है।आपदा प्रबंधन में स्थानीय लोगों की महत्त्वपूर्ण भूमिका को लेकर उपायुक्त ने डीडीएमए की स्थानीय इकाई को इस विषय में जागरूकता कार्यक्त्रम आरंभ करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने आपदा प्रबंधन में जागरूकता के लिए एक मेगा एक्सरसाइज कार्यक्त्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के सभी उपमंडल में बेहतर आपदा प्रबंधन के लिए स्टेजिंग एरिया चिन्हित करने को भी कहा। उन्होंने संबंधित शाखा को आपदा प्रबंधन आपातकालीन सेवाएं वाहन खरीदने की प्रक्त्रिया को आरंभ करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने एक माह के भीतर जिले की 10 पंचायतों में आपदा प्रबंधन से संबंधित अभ्यास कार्यक्त्रम आरंभ करने को भी कहा। उन्होंने कहां की यह भी सुनिश्चित किया जाए की आपदा प्रबंधन के लिए किए जाने वाले विभिन्न कार्यकलापों की गतिविधियों मानचित्र पर अंकित हो। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त चंबा मुकेश रेपस्वाल ने इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम के तहत प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा किए जाने वाले कार्यकलापों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने मानव क्षमताए स्वास्थ्य सहायताए राहत शिविरों की व्यवस्था लॉजिस्टिक सेवाएंए राहत आपदा टीम की नियुक्ति व घटक कार्य योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी । इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक, रमन शर्माए उपमंडल अधिकारी दीप्ति मढोतरा, जिला पर्यटन अधिकारी विजय कुमार, कमांडेंट होमगार्ड, अरविंद चौधरी, आपदा प्रबंधन सलाहकार नरेंद्र कुमार, समन्वयक, आशीष सेमवाल सुमित कुमार के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी मौैजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App