आयुर्वेदिक अस्पताल में लगेगी ईसीजी मशीन

By: Sep 5th, 2019 12:28 am

रोगी कल्याण समिति की बैठक के दौरान बोले डीसी विवेक भाटिया

चंबा –डीसी विवेक भाटिया ने कहा है कि जिला चंबा में पंचकर्म आधारित पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिला आयुर्वेद अस्पताल स्थित पंचकर्म यूनिट को और सुदृढ़ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में पंचकर्म यूनिट का व उन्नययन किया जाएगा, ताकि यहां पंचकर्म पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सके। इसके लिए आधारभूत संरचना को सुदृढ़ किया जाएगा। यहां पंचकर्म स्पा भी स्थापित होगा तथा यूनिट को वुडन पैनलिंग के साथ-साथ आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित किया जाएगा। वह बुधवार को जिला आयुर्वेद अस्पताल की रोगी कल्याण समिति की बैठक में बोल रहे थे। बैठक में जिला आयुर्वेद अस्पताल में नई ईसीजी मशीन खरीदने को भी अनुमति प्रदान की गई। अस्पताल में आप्रेशन थियेटर की मुरम्मत व भवन में चार दीवारी लगाने के कार्य को भी स्वीकृति प्रदान की गई। अस्पताल में मरीजों को बेहतरीन जांच सुविधा प्रदान करने के लिए सैल काउंटर खरीदने को भी अनुमति प्रदान की गई। विवेक भाटिया ने अस्पताल प्रबंधन को अस्पताल परिसर में अपशिष्ट प्रबंधन तथा स्वच्छता बनाए रखने के लिए भी जरूरी दिशा निर्देश दिये। उन्होंने अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिये हर जरूरी कदम समयबद्ध उठाने के निर्देश दिए। बैठक में प्रभारी जिला आयुर्वेद अस्पताल डा. केशव वर्मा, जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. राम लोक राव, गैर सरकारी सदस्य संदीप कुमार, जसवीर नागपाल, डा. योगेश जर्याल, डा. अरूण चंदन और वीरेंष् महाजन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App