आरजेपी ने मैदान में उतारे उम्मीदवार

By: Sep 20th, 2019 12:02 am

हरियाणा में पार्टी लड़ेगी चुनाव, नीलोखेड़ी से रण में होंगी अरुणा वाल्मीकि

रायपुर रानी – आरजेपी पार्टी द्वारा आगामी विधानसभा चनावों के लिए दो विधानसभा क्षेत्रों से उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है। आरजेपी के राष्ट्रीय संयोजक शेर सिंह राणा ने बताया कि नीलो खेड़ी विधानसभा क्षेत्र से अरुणा बाल्मीकि, महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र से राजेश तंवर आरजेपी पार्टी के उम्मीदवार होंगे। इसके अलावा राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (आरजेपी) के राष्ट्रीय संयोजक शेर सिंह राणा बरवाला क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव पहुंचे। इस दौरान राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के पंचकूला से जिलाध्यक्ष सरपंच संजीव राणा सुल्तानपुर ने अपने साथियों सहित उनका भव्य स्वागत किया। बरवाला के बाद शेर सिंह राणा ने पंचकूला के माजरी चौक के पास स्थित खड़क मंगोली में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर शेर सिंह राणा ने मनोज राणा, प्रदीप बाल्मीकि, सजल कश्यप, गर्वेश राणा सहित उनकी टीम की पीठ थपथपाई। इस अवसर पर आरजेपी के जिलाध्यक्ष संजीव राणा, प्रदीप बाल्मीकि पंचकूला, उत्तर हरियाणा प्रभारी यशपाल राणा, महासचिव उत्तर हरियाणा वेद प्रकाश, राजेंद्र राणा, मनोज सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

आरजेपी में शामिल होने पर स्वागत

रायपुररानी – पंचकूला के खड़क मंगोली में सैकड़ों की तादाद में युवाओं, महिलाओं, बर्जुर्गों ने राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी व शेर सिंह राणा की नीतियों से प्रभावित होकर राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी का दामन थामा। इस मौके पर पार्टी में शामिल हुए युवाओं, महिलाओं, बजुर्गो को विश्वास दिलाते हुए पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक शेर सिंह राणा ने कहा कि सभी को पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने सभी लोगों का पार्टी में स्वागत किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App