आर्थ‍िक सुस्ती: अगस्त में कारों की बिक्री में 29 फीसदी गिरावट, अब जीएसटी बैठक पर सबकी नजर

By: Sep 3rd, 2019 12:01 am

कारों की बिक्री में लगातार गिरावट कारों और अन्य वाहनों की बिक्री में गिरावट का सिलसिला लगातार 10 महीने से जारी है. अगस्त में भी कारों की बिक्री में 29 फीसदी की भारी गिरावट आई है. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की कारों की बिक्री में तो 36 फीसदी की भारी गिरावट आई है. इसके बाद ऑटो सेक्टर की उम्मीदें 20 सितंबर को होने वाली जीएसटी बैठक पर टिक गई हैं कि आखिर सरकार से इस सेक्टर को क्या राहत मिलती है.अगस्त महीने में मारुति सुजुकी ने महज 93,173 कारों की बिक्री की है, जबकि पिछले साल इसी महीने में मारुति ने 1,45,895 कारों की बिक्री की थी. लगातार दूसरे महीने मारुति की बिक्री 1 लाख कारों से कम हुई है. इसके अलावा हुंडई मोटर इंडिया और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का भी प्रदर्शन खराब रहा है, जबकि दोनों कंपनियों ने पिछले 12 महीनों में कई नए मॉडल लॉन्च किए हैं.महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के ऑटोमोटिव डिवीजन के सेल्स एवं मार्केटिंग चीफ विजय राम नाकरा ने कहा, ‘कई बाहरी कारकों की वजह से ऑटो इंडस्ट्री की बिक्री में अगस्त महीने में भी गिरावट आई है. लेकिन हम आशावादी हैं और हमें उम्मीद है कि आगे आने वाला त्योहारी सीजन अच्छा रहेगा.’ जिन ऑटो कंपनियों ने नए मॉडल नहीं लॉन्च किए उनकी हालत तो और ही खराब रही है. होंडा कार्स की बिक्री में 51.3 फीसदी और टोयोटा की बिक्री में 24.1 फीसदी की गिरावट देखी गई. टाटा मोटर्स की बिक्री में तो 58 फीसदी की भारी गिरावट देखी गई. हालांकि कंपनी का कहना है कि कम आंकड़े असल में इन्वेंटरी करेक्शन की वजह से हैं.घरेलू ऑटो इंडस्ट्री अब तक के सबसे खराब दौर से गुजर रही है. पिछले 14 में से 13 महीनों में ऑटो सेल्स में गिरावट देखी गई है. इसके पहले पिछले साल अक्टूबर में ही बिक्री में कुछ बढ़त देखी गई थी. चिंताजनक बात यह है कि गिरावट का आंकड़ा पिछले कुछ महीनों में लगातार गिरता ही जा रहा है. देश की शीर्ष 6 कार कंपनियों द्वारा रविवार को जारी बिक्री के आंकड़ों से पता चलता है कि अगस्त में कारों की बिक्री में 29 फीसदी की भारी गिरावट आई है.वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गत 23 अगस्त को इकोनॉमी को सुधारने के लिए कई ऐलान किए थे, जिनमें ऑटो सेक्टर को राहत देने वाली कई घोषणाएं भी थीं. लेकिन इंडस्ट्री के लोगों का कहना है कि इनसे कुछ खास नहीं होने वाला. इंडस्ट्री लगातार इस बात की मांग कर रही है कि कारों पर जीएसटी रेट 28 से घटाकर 18 फीसदी कर दिया जाए. अब पूरे इंडस्ट्री की नजरें 20 सितंबर को गोवा में होने वाली अगली जीएसटी कौंसिल की बैठक पर लगी हैं, कि इस महत्वपूर्ण बैठक में आखिर कारों पर जीएसटी घटाई जाती है या नहीं.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App