इंडिया पोस्ट बैंक में खाता खुलवाने की होड़

By: Sep 23rd, 2019 12:20 am

पांच दिन में 95 लोगों ने खुलवाया एकाउंट; अब तक बिलासपुर में 1866 नए खाते खुले, लोगों को घरद्वार मिल रही सुविधा

बिलासपुर-इंडिया पोस्ट बैंक बिलासुपर में खाते खुलवाने ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। पोस्ट पेमेंट बैंक में धड़ाधड़ खाते खुल रहे हैं। डाक विभाग बिलासपुर ने अब तक 1866 नए खाते खुल चुके हैं। बीते पांच दिनों में पोस्ट पेमेंट बैंक में 95 नए खाते खोले हैं। पोस्ट मास्टर बिलासपुर रजनीश कुमार ठाकुर ने बताया कि इंडिया पोस्ट बैंक में खाता खुलवाने वाले ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा भी दी जा रही है। इसके अलावा विभाग घरद्वार भी बैंक खाता खोलेने की सुविधा भी दे रहा है। इस सुविधा के तहत ग्राहक बिना पोस्ट ऑफिस गए जमा निवेश और इससे जुड़े अन्य वित्तीय काम घर बैठे कर सकता है। इसके लिए बस ग्राहक को पोस्ट ऑफिस के होम ब्रांच में जाकर आवेदन देना होगा। उन्होंने बताया कि पोस्ट ऑफिस में बचत खाता रखने वाला कोई भी व्यक्ति इंटरनेट बैंकिंग का फायदा उठा सकता है। उन्होंने बताया कि पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खोलने के लिए डाकियों को स्मार्ट फोन भी दिए गए हैं। डाकियों को बैंक द्वारा विशेष सॉफ्टवेयर युक्त मोबाइल फोन उपलब्ध करवाए गए हैं। वहीं, नेट बैंकिंग के इस्तेमाल से ग्राहक किसी दूसरे पीओएसबी अकाउंट होल्डर को फंड भी ट्रांसफर कर सकते है। उन्होंने बताया कि बचत खाते से अपने आरडी अकाउंट, पीपीएफ अकाउंट में पैसे जमा कर सकते हैं। इसके अलावा आरडी अकाउंट और टर्म डिपॉजिट अकाउंट खोल और बंद कर सकते हैं। इसके अलावा डाकिए को अपने घर बुलाकर मामूली के शुल्क में मनी ट्रांसफर, मोबाइल-टेलीफोन व बिजली के बिल भी जमा करवा सकते हैं। पोस्टमास्टर रजनीश ठाकुर ने बताया कि गत सितंबर माह में पोस्ट पेमेंट बैंक खुला था, लेकिन अभी तक खाता खोलने की सुविधाएं सीमित ही थी। ऐसे में कार्य में अब तेजी लाने के लिए बैंक ने डाकियों को भी मोबाइल फोन उपलब्ध करवाए गए हैं। डाक कर्मी बायोमेट्रिक मशीन पर आपका अंगूठा लगवाएगा और आपको भुगतान मिल जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App