इतना आसान नहीं कवि बनना

By: Sep 14th, 2019 12:01 am

सुंदरनगर – सुंदरनगर के आनंद धाम में आयोजित जिला स्तरीय हिंदी दिवस हिम सांस्कृतिक परिषद व भाषा विभाग के सौजन्य से मनाया गया। इस मौके पर पूर्व प्रशासनिक अधिकारी दर्शन कालिया बतौर मुख्यातिथि व कार्यक्रम की अध्यक्षता भाषा अधिकारी डा. रेवती सैणी ने की। इस मौके पर मुख्यातिथि ने हिंदी के बारे कहा कि आज भी जिससे सारा भारत एक होता है, वह हिंदी ही है। उन्होंने कहा कि  मुरारी शर्मा, कृष्णा, रूपेश्वरी शर्मा की दिलकश आवाज से हिंदी बुलंद हुई। हम डाल के पंछी कविता के जरिए कृष्णा ने पूरे माहौल को संगीतमय कर दिया, मगर महफिल तो आरके गुप्ता लूट गए, जिन्होंने अपने लहजे में कहा इतना आसान नहीं होता है कवि बनना, हेमराज की नज्म, भीम सिंह परदेशी का हिंदी चिंतन, सुरेंद्र मिश्रा तो हिंदी का इस कद्र बखान किया कि अंग्रेजों से लेकर आजतक पूरी व्यथा कथा सुनाई। कवयित्री हरि प्रिया ने भी हिंदी पर खूब सटीक कहा, जबकि चूड़ामणि की बुलंद आवाज ने हिंदी को सर्वप्रिय किया। साहित्यविद उत्तम शर्मा ने तो पूरी हिंदी की व्यथा बयां कर दी। भगत सिंह गुलेरिया और देवानंद ने भी खूब वाहवाही लूटी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App