इस बार मोमेंटो में गाय और बछड़ा

By: Sep 24th, 2019 12:20 am

कुल्लू दशहरा में इस बार स्मृति चिन्ह के जरिए गो संरक्षण का संदेश देगा प्रशासन

कुल्लू -अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में इस बार प्रशासन की ओर से दशहरे में आने वाले बीबीआईपीज को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए यहां गो संरक्षण का संदेश दिया जाएगा। जी हां, इस बार प्रशासन की ओर से लाए गए मुख्यातिथियों के लिए स्मृति चिन्ह में भगवानों की मूर्तियों सहित गो माता के भी स्मृति चिन्ह लाए गए हंै, जिसमें गो माता के साथ उसका नन्हां बच्चा भी है। स्मृति चिन्ह इतनी खूबसूरत है कि इसे देखकर किसी का भी मन पसीज जाए।  बता दें कि गो संरक्षण को लेकर प्रदेश व केंद्र सरकार भी तेजी से कार्य कर रही है। पिछले कुछ सालों से गो रक्षा को लेकर बहुत सी संस्थाएं भी आगे आई है। जिलाभर में गो सरंक्षण के  चलते गउशालाएं भी बनाई है। ऐसे में बीआईपी को स्मृति चिन्ह में गो माता को भेंट करना बेहद ही सराहनीय कदम है। इसी के साथ इस बार भी बीआईपी को भेजे जाने वाले निमंत्रण कार्ड में भी कुल्लवी संस्कृति की छटा देखने को फिर मिलेगी। पिछले साल जिस तरह से कार्ड में कुल्लवी भाषा का इस्तेमाल किया गया था। वहीं, इस बार भी कुल्लवी संस्कृति की छटा निमंत्रण कार्ड में देखने  को मिलेगी। कुल्लवी भाषा का इस्तेमाल करते हुए कार्ड में निमंत्रण दशहरे में आने को लेकर दिया गया है, जिसमें विदा दसमी लागी, ढालपुरा रै शाड़ा, तुसै आए लोड़ी जाचा वै, आसा बैठे निहाला। इसी के साथ कुल्लू दशहरे का भी इतिहास लोगों को निमंत्रण कार्ड में पढ़ने को मिलेगा। किस तरह से दशहरे का शुभांरभ हुआ।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App