ई-विंग्ज अकादमी के 75 छात्रों की बड़ी उड़ान

By: Sep 23rd, 2019 12:20 am

चंबा में खुलेगी चौथी शाखा; 29 को इंटरव्यू, नीट में 30, जेइई में तीन और आईएमयू में तीन ने बनाया स्थान

चंबा-ई-विंग्ज अकादमी चांमुडा धर्मशाला के 75 से अधिक छात्रों ने अपनी ऊंची उड़ान से सफलता का आकाश चुम लिया है। अब जल्द ही ई-विंग्ज अकादम की चौथी शाखा जिला चंबा और पांचवीं कांगड़ा बाजार में भी खोली जाएगी। चंबा में शाखा खोलने के लिए 29 सिंतबर को होटल व्हाइट हाउस में फैकेल्टी और मार्केंटिंग टीम के लिए सुबह 11 से दो बजे इंटरव्यू किए जाएंगे। इसके बाद जिला चंबा के छात्रों को भी बाहरी जिलों व अन्य राज्य में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए नहीं जाना पड़ेगा। ई-विंग्ज अकादम द्वारा जिला चंबा के छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में एकेडमी खोलने का फैसला लिया है, जिसके लिए प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है, अब जल्द ही छात्रों को अपना भविष्य संवारने की सुविधा अपने घर में ही मिल पाएगी। मात्र तीन वर्षों में ई-विंग्ज अकादम के छात्रों ने नीट, आईआईटी जेईई, जेईई एंडवास, आईएमयू मर्चेट नेवी, एचपी सेट, पीयू सेट, कमर्शियल पॉयलट, एनएसीएचएमटी होटल मैनजमेंट, एचपी पुलिस, जेल वार्डन, नाटा, नर्सिंग सहित अन्य दर्जनों परीक्षाओं को पास कर बड़ा मुकाम पाया है। ई-विंग्ज अकादम चामुंडा पिछले तीन सालों से, धर्मशाला में पिछले चार माह से और अब पालमपुर में दो माह से प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के नया इतिहास रच रही है। ई-विंग्ज में छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उनकी काबिलियत के आधार पर तैयार किया जाता है। इतना ही नहीं अभिभावकों को भी बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए कांउसलिगं की जाती है। इंसके कारण ही ई-विंग्ज के छात्र देश भर की प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतरीन अंक लेकर अपना स्थान बना रहे हैं। अकादमी के 30 छात्रों ने नीट-2019 की परीक्षा अच्छे अंकों के साथ पास की है। पुलिस भर्ती में कांगड़ा में टॉप थ्री, नौवें, ग्यारवें सहित 16 ने अच्छे अंकों से पास, अकादमी के आईआईटी जेईई में तीन, जेईई एंडवास दो, आईएमयू मर्चेट नेवी तीन, एचपी सेट में छह, पीयू सेट में तीन, कमर्शियल पॉयलट दो, एनएसीएचएमटी होटल मैनेजमेंट दो, जेल वार्डन चार और नाटा की परीक्षा एक छात्रा ने पास कर बड़ा मुकाम पाया है। नीट के साथ-साथ सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में एकेडमी के छात्रों ने कमाल का प्रदर्शन कर अकादमी, अपने माता-पिता और अपना नाम रोशन किया। ई-विंग्ज में छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उनकी काबिलियत के आधार पर तैयार किया जाता है। इतना ही नहीं, अभिभावकों को भी बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए काउंसिलिंग की जाती है। इसके कारण ही ई-विंग्ज के छात्र देश भर की प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतरीन अंक लेकर अपना स्थान बना रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App