उफ  ये बरसात आखिर कब थमेगी

By: Sep 30th, 2019 12:20 am

ऊपरी शिमला में बारिश ने सताए बागबान

कुमारसैन-ऊपरी शिमला में पिछले दो दिन से जारी भारी बारिश ने क्षेत्र के बागबानों की परेशानी बढ़ा दी है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अभी सेब सीजन जोरों पर है। ऐसे में सेब बागबान बारिश के कारण तोड़ान व ढोलान तथा लोडिंग का कार्य नहीं कर पा रहे है। शनिवार दोपहर बाद से हुइ तेज बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। बिजली के उपकरणों में है नुकसान के कारण उपमंडल कुमारसैन के बड़ागांव सांगरी क्षेत्र में करेवथी सहित क्षेत्र की लगभग दस पंचायतें दो दिन से अंधेरे में है जिससे क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। करेवथी के सेब बागबान विनोद कंवर ने बताया कि इस वर्ष वैसे ही सेब मे आई मंदी ने बगाबानों की कमर तोड़ रखी है। बड़ागांव प्रधान योधराज ठाकुर, बीडीसी अनिल, करेवथी प्रधान अनंता कंवर, मलेडी प्रधान विकी सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधियों तथा क्षेत्र की जनता ने विभाग से मांग की है कि क्षेत्र में जल्द से जल्द बिजली की सप्लाई सुचारू की जाए ताकि लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। उधर, कुकु शर्मा अधिषासी अभियंता विद्युत मंडल कुमारसैन का कहना है कि बारिश और आसमानी बिजली के कारण कई स्थानों पर उपकरणों में आई खराबी से सप्लाई बाधित हुइ है। विभाग के कर्मचारी युद्वस्तर पर कार्य में जुटे है जल्द ही सप्लाई सुचारू कर दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App