ऊना में गरजे मिड-डे मील वर्कर्ज

By: Sep 5th, 2019 12:30 am

मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर निकाली रोष रैली, कर्मचारियों ने पीएम को भेजा ज्ञापन

ऊना –मिड-डे मील वर्कर्ज यूनियन ने सीटू के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर रोष रैली निकाली। इसके बाद मिड-डे मीलवर्कर्ज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भी भेजा। यूनियन प्रधान बलविंद्र कौर ने कहा कि मिड-डे-मील वर्कर्ज को 7500 रुपए न्यूनतम वेतन दिया जाए। दस महीने के बजाय 12 महीने का वेतन दिया जाए। सभी वर्कर्ज को नियमित किया जाए। स्कूलों में 25 बच्चों की शर्त को हटाया जाए और सभी स्कूलों में वर्कर्ज रखे जाए। वर्कर्ज को सभी संवैधानिक अवकाश दिए जाए। महिला वर्कर्ज को प्रसूति अवकाश वेतन सहित दिया जाए। बंद किए जा रहे स्कूलों में कार्यरत मिड-डे मील वर्कर्ज को अन्य स्टाफ की तरह अन्य स्कूलों में नौकरी दी जाए। इस मौके पर सीटू के सचिव गुरनाम सिंह, सचिव अनुराधा, कोषाध्यक्ष सुदेश, कमलदेव, सुलोचना देवी, मंजीत कौर, प्रेम लता, सुमन, रंजना, आशा देवी, मीना कुमारी, बबली, उर्मिला, अमरजीत कोर, छिंदो देवी, मीना कुमारी, बख्शो आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App