एक और आर्थिक पैकेज देगी मोदी सरकार

By: Sep 18th, 2019 12:05 am

नई दिल्ली – अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए सरकार जल्द ही एक और पैकेज का ऐलान करेगी। वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार इसके लिए तैयारी पूरी हो चुकी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अगले कुछ दिन में नई घोषणाएं करेंगी। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि इस बार किस सेक्टर से जुड़े ऐलान हो सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि नए पैकेज जारी होने से आर्थिकी को बल मिलेगा। उधर, आर्थिक मंदी के बीच मोदी सरकार भारतीय अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन डालर तक पहुंचाने की बात करती रही है, लेकिन अब दो कदम आगे बढ़ते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय अर्थव्यवस्था को 10 ट्रिलियन डालर तक पहुंचाने की बात कर दी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में मंगलवार को दावा किया है कि भारत अगल दशक में 10 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बन सकता है। राजनाथ सिंह ने कहा है कि सरकार की कोशिश है कि भारत 2030-32 तक यूएसडी 10 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बन जाए, जिसके लिए रक्षा क्षेत्र का योगदान महत्त्वपूर्ण है। राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि भारतीय रक्षा उद्योग का प्रदर्शन अतीत में अपनी क्षमता के अनुरूप नहीं रहा है। इस तरह के आकार और वैश्विक प्रमुखता वाला देश हथियारों के आयात पर भरोसा नहीं कर सकता है। रक्षा क्षेत्र में 10 बिलियन अमरीकी डालर के निवेश और 2.3 मिलियन रोजगार के अवसरों की परिकल्पना की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App