एचपीयू और संजौली में जमकर गरजी एनएसयूआई

By: Sep 13th, 2019 12:22 am

शिमला – हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में बुधवार को प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम जारी किया गया। इस परीक्षा परिणाम के मुताबिक अधिकतर छात्र फेल हुए हैं, जिसका एनएसयूआई  पूर्ण विरोध करती है। इसे देखते हुए गुरुवार को एनएसयूआई ने एचपीयू के सीओई जेएस नेगी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें एनएसयूआई ने बताया कि एक तो एचपीयू ने प्रथम वर्ष के छात्रों का परीक्षा परिणाम जारी करने में देरी की इसके बाद छात्रों के परिणामों को सही से जारी नहीं किया गया है। ऐसे में छात्रों का एक  साल खराब होने की कगार पर है, जिसका एनएसयूआई विरोध करती है। एनएसयूआई ने मांग की है कि फेल हुए छात्रों को रिवेल्यूएशन का मौका दिया जाए। वहीं, संजौली कालेज में प्रथम वर्ष के खराब परीक्षा परिणाम को लेकर एचपीयू प्रशासन के खिलाफ धरना  प्रदर्शन किया गया। एनएसयूआई के कै पंस अध्यक्ष अभिनव ने बताया कि एचपीयू ने प्रथम वर्ष के छात्रों का परीक्षा परिणाम देरी से जारी किया, जिससे छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ऐसे में एचपीयू ने जब प्रथम वर्ष के छात्रों का परीक्षा परिणाम जारी किया तो उसमें भी काफी खामियां हैं, जिसका एनएसयूआई विरोध करती है। उन्होंने बताया कि एचपीयू ने जो छात्रों का परिणाम जारी किया है उसमें अधिकतर छात्र फेल हुए हैं। ऐसे में एनएसयूआई ने मांग की है कि छात्रों को परीक्षा परिणामों को दोबारा से देखा जाए। साथ ही छात्रों को फेल हुए विषयों में रिवेल्यूएशन का मौका दिया जाना चाहिए। चूंकि अधिकतर छात्रों का कहना है कि उनके  पेपर अच्छे हुए थे, लेकिन उन्हें फेल किया गया है। ऐसे में छात्रों में भी काफी रोष है। एनएसयूआई ने मांग की है कि एचपीयू ने यदि जल्द ही प्रथम वर्ष के छात्रों के परीक्षा परिणामों को दुरुस्त नहीं किया गया तो प्रदेश भर में उग्र आंदोलन करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App