एटीएम से चोरी करने वाले आईटी इंजीनियर संग दो धरे

By: Sep 2nd, 2019 12:01 am

अमृतसर -अलग-अलग बैंकों के एटीएम में से लाखों रुपए की नकदी चोरी करने वाले शातिर दिमाग व्यक्तियों को पुलिस द्वारा काबू किया गया है। जानकारी देते हुए कमिश्नर पुलिस अमृतसर एसएस श्रीवास्तव ने एक पत्रकार सम्मेलन के दौरान बताया कि दस अगस्त को पंजाब एंड सिंध बैंक के गुरु हरकिशन पब्लिक स्कूल के नजदीक एटीएम में से 939000 की नकदी चोरी करने की घटना हुई थी। थाना गेट हकीमा के मुखी इंचार्ज सुखबीर सिंह द्वारा जांच के दौरान इस घटना को अंजाम देने वाले दो शातिरों दीपक गिल पुत्र चमन लाल निवासी गुरु अमरदास एवेन्यू तथा शमशेर सिंह उर्फ  शेरा पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी कैरों वाल जिला तरनतारन, जो कि इस समय गुरु अमरदास एवेन्यू में रहता है, को काबू करके उनके पास से चोरी की गई नकदी में से 420000 रुपए, एक मोटरसाइकिल, एक कार व एक स्कूटरी के अलावा वारदात के समय इस्तेमाल की गई सामग्री भी बरामद की है। श्रीवास्तव ने बताया कि दोषी दीपक गिल एटीएम की संभाल करने वाली कंपनी, जो कि एटीएम खराब होने पर रिपेयर भी करती है, में नौकरी करता था  तथा  आईटी इंजीनियर था। पिछले  एक-दो महीनों में बिना एटीएम तोड़े नकदी की चोरी की घटनाएं हुई थीं,  इनके पीछे दीपक का ही हाथ था, क्योंकि  दीपक एटीएम की  सभी तकनीकी जानकारी रखता था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App