एमआईसीएम तकनीक से दिल का आपरेशन और आसान 

By: Sep 16th, 2019 12:01 am

होशियारपुर -आईवी अस्पताल होशियारपुर 160 बिस्तरों वाला सुपर-स्पेशलिटी अस्पताल है, जोकि क्षेत्र के लोगों को किफायती दरों और गुणवता की सहित संभाल के उद्देश्य के साथ काफी समय से अपनी सेवाओं दे रहा है। यह अस्पताल पंजाब के उत्तरी भाग, हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ जम्मू और कश्मीर के मरीजों के लिए लगभग सभी सुपर स्पेशलिटी सेवाएं उपलब्ध करवा रहा है। डा. हरिंदर सिंह बेदी, जो कि आईवी अस्पताल मोहाली में बतौर डायरेक्टर कार्डियोवैस्कुलर एंडोवैसकुलर एंड थोरैसिक साइंस विभाग में सेवाएं दे रहे हैं, ने दिल के आपरेशन संबंधी एक प्रेस कान्फ्रेंस की। डा. बेदी ने बताया कि दिल बीमारी भारत में चिंताजनक महामारी के अनुपात तक पहुंच चुकी है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार भारत में दिल की बीमारी के 50 मिलियन मरीज हैं और जल्दी ही ये दोगुने होकर 100 मिलियन हो जाएंगो। हर मिनट में चार भारतीय हार्ट अटैक से मरते हैं। दिल्ली जैसे शहर में दिल के मरीजों की संख्या 31 प्रति 1000 है। पंजाब में यह संख्या दोगुनी है। डा. बेदी भारत के सबसे सीनियर दिल के सर्जनों में से एक हैं और बाइपास सर्जरी बारे विशेष महारत रखते हैं। दरअसल उन्होंने दुनिया की पहली सीरीज में से एक मल्टी वैसल बीटिंग हार्ट आपरेशन (आपरेशन के बाद चैक करने के लिए एंजियोग्राफी भी) किया है।  डा. बेदी ने कहा कि मिनिमली इनवेसिव कार्डियक सर्जरी (एमआईसीएम) यानी कम चीरे के साथ दिल का आपरेशन, एक और बेहतर विकल्प के तौर पर उभर कर आया है। पंजाब में सन् 1997 में बटाला के शाम सुंदर मरीज का इस विधि के साथ आपरेशन हुआ था। अब तबदीलियों के साथ इस तकनीक को और ज्यादा मरीजों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। दरअसल डा. बेदी का नाम इस तकनीक (एमआईसीएम) को अधिक उपयोग में लेकर आने के लिए लिम्का बुक ऑफ रिकाड में शामिल किया गया है। तकनीक की गुणवता बढ़ने के साथ और बेहतर प्रशिक्षण के कारण इस विधि में काफी सुधार के साथ-साथ अच्छे नतीजे सामने आए हैं। उल्लेखनीय है कि डा. रवि कुमार भी (डीएम) कार्डियो और डा. अमित हांडा (डीएम) कार्डियो की तरफ से आईवी अस्पताल होशियारपुर में दिल के मरीजों को सहूलियतें दी जा रही हैं और अब डा. बेदी की रहनुमाई में आईवी अस्पताल होशियारपुर में दिल के रोगों का विभाग मरीजों के लिए सहूलियतों का शिखर देगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App