एम एंड एम संस्थान करवाएगा टेट की तैयारी

By: Sep 20th, 2019 12:20 am

हमीरपुर –हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने नवंबर माह में होने वाली टेट परीक्षाओं की तिथियों का शेड्यूल जारी किया है। एम एंड एम एजुकेशनल सर्विसेज हमीरपुर के निदेशक मनोज कुमार ने बताया कि इन सभी परीक्षाओं के लिए 150 प्रश्नों के लिए 150 मिनट ही निर्धारित किए गए हैं तथा नकारात्मक मूल्यांकन नहीं होगा। उन्होंने बताया कि  संस्थान द्वारा इन परीक्षाओं की तैयारी के लिए विषय विशेषज्ञों द्वारा 20, 22 व 25 सितंबर से 45 दिन या डेढ़ सौ घंटे का कोचिंग कोर्स शुरू किया जा रहा है। इसलिए इच्छुक परीक्षार्थी संस्थान में अपना पंजीकरण करवाकर अपनी तैयारी सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि इसके अलावा पटवारी व टीजीटी कमीशन की कक्षाएं संस्थान में पहले ही शुरू की जा चुकी हैं। एम एंड एम संस्थान द्वारा आवेदन करने वाले परीक्षार्थियों की सहायता के लिए यू-ट्यूब-एमएमईएस हमीरपुर नाम से चैनल शुरू किया है, जिसमें आवेदनकर्ताओं को ऑनलाइन आवेदन के तरीके व परीक्षा से संबंधित महत्त्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करवाई जाएंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App