एसआरएम के छात्रों का प्लेसमेंट में रिकार्ड

By: Sep 20th, 2019 12:02 am

कट्टनकुथुर – एक दिन की प्रक्रिया के निष्कर्ष पर चार प्रमुख आईटी कंपनियों ने एसआरएम इंस्टीच्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में 2020 की ग्रेजुएशन क्लास के छात्रों को रिकार्ड 4749 ऑफर प्रस्तुत किए, जो पिछले वर्ष 2019 में उत्तीर्ण छात्रों के 3020 ऑफर को ब्रीच करता है। टीसीएस (निंजा) ने 1437, इन्फोसिस ने 1315, सीटीएस ने 1175 और विप्रो ने 822 ऑफर प्रस्तुत किए। इसके अलावा टीसीएस ने डिजीटल ट्रैक (वार्षिक अनुसार सात लाख) के अंतर्गत 183 ऑफर प्रस्तुत किए, एसआरएमआईएसटी में डायरेक्टर, करियर सेंटर ने कहा। इन सभी दिनों आल इंडिया लेवल पर कंपनी अधिकतम संख्या में ऑफर किसी अन्य कैंपस से अधिक एसएमआईएसटी में प्रस्तुत कर रही है। इस वर्ष कैंपस सर्वोच्च प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया, जो माइक्रोसॉफ्ट द्वारा 41.6 लाख प्रति वर्ष था। 120 से ज्यादा कंपनियों ने इस वर्ष 22 जुलाई को प्लेसमेंट सीजन की शुरुआत से कैंपस को विजिट किया और करीब 6000 ऑफर प्रस्तुत किए। इस वर्ष के शीर्ष भर्तीकर्त्ताओं में अमजोन (वार्षिक 32 लाख के 18 ऑफर), बार्कलेज (वार्षिक 10 लाख के 25 ऑफर) और स्टार्टअप उड़ान (वार्षिक 30 लाख के 4 ऑफर) शामिल हैं। इसके अलावा आर्गेनाइजेशन जैसे वरिटास और पे पाल ने इंटर्नशिप ऑफर की पेशकश की है, जिससे चयनित छात्र बैगिंग ऑफर के सुनहरे मौके के साथ अंतिम सेमेस्टर के दौरान कंपनी में कार्य कर सकेंगे। केंद्रकृत प्लेसमेंट प्रक्रिया कट्टनकुथुर कैंपस में आयोजित की जाती है, जिसमें मोदिनगर, रामपुरम और बदापालनी में सम्मिलित एसआरएम कैंपस से छात्रों को लाया जाता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App