एसबीआई ने गोद लिया हिमाचल का पहला गांव

By: Sep 18th, 2019 12:01 am

हमीरपुर – पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता की अलख के लिए सरकारी महकमों के अलावा अब बैंकिंग सेक्टर भी आगे आने लगा है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की नादौन स्थित बल्डूहक शाखा ने इस दिशा में कदम आगे बढ़ाया है। बैंक ने यहां एक गांव को न केवल गोद लिया है, बल्कि गांव को कचरा और प्लास्टिक मुक्त करने का भी बीड़ा उठाया है। बताते हैं कि एसबीआई ने इस तरह हिमाचल का पहला गांव गोद लिया गया है। हमीरपुर जिला के नादौन के तहत यह कौहाल गांव है, जहां पर्यावरण संरक्षण की बागडोर एसबीआई ने अपने हाथ में ली है। बैंक की ओर से गांव के सभी ग्रामीणों को जूट के थैले बांटे गए हैं, ताकि कोई भी ग्रामीण खरीददारी के लिए प्लास्टिक का प्रयोग न करें। यही नहीं, ग्रामीणों से आग्रह किया है कि अगर उनके पास थैले खरीदने के लिए पैसे नहीं है, तो बैंक ग्रामीणों को कपड़े के बैग सिलाकर भी दिए जाएंगे, जिनकी कीमत भी बैंक ही अदा करेगा। एसबीआई बल्डूहक ब्रांच पिछले दिनों एक कार्यक्रम का आयोजन कर कौहाल गांव में पर्यावरण को बचाने की एक अनूठी पहल की है। जिला की बल्डूहक पंचायत के कौहाल गांव को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक की बल्डूहक शाखा द्वारा गोद लिया गया।  कार्यक्त्रम में हमीरपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक पृथी सिंह राणा ने ग्राम पंचायत को प्लास्टिक मुक्त बनाए रखने के लिए हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिला विक्रय केंद्र से मुख्य प्रबंधक राजेश कुमार वशिष्ट एवं ग्राम पंचायत प्रधान कमलजीत भी उपस्थित रहे।

प्लास्टिक हटाओ बीमारी भगाओ…

कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक के महाप्रबंधक सुभाष जोइनवाल ने गांव को गोद लेने के बाद वहां पौधारोपण किया और उपस्थित लोगों को जूट के थैले वितरित किए। उन्होंने प्लास्टिक से पर्यावरण को होने वाले नुकसान पर विचार व्यक्त किए तथा उन्होंने नारा दिया ‘प्लास्टिक हटाओ-बीमारी भगाओ’। उन्होंने लोगों को डिजिटल लेनदेन करने हेतू योनो ऐप एवं आधार बेस्ड पेमेंट्स का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App