एससीएफसी टू ने जीता फुटबाल फाइनल

By: Sep 17th, 2019 12:19 am

कंडाघाट -कंडाघाट के सिरीनगर स्थित ग्राउंड में के एफसी फुटबाल क्लब कंडाघाट द्वारा चार दिवसीय मानसून टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। यह टूर्नामेंट डे-नाइट करवाए गए। इस टूर्नामेंट का समापन रविवार रात को हुआ। टूर्नामेंट के समापन अवसर पर सिरीनगर पंचायत के उपप्रधान मनीष सूद ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि के ग्राउंड में पहंुचने पर क्लब के सदस्यों द्वारा मुख्यातिथि को फूलों का गुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया। चार दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में शिमला, सोलन व सिरमौर की 15 टीमों ने आकर अपना दमखम दिखाया। प्रतियोगिता का पहला सेमिफाइनल मैच एससीएफसी वन सोलन व शूलिनी विवि के बीच खेला गया। जिसमें एससीएफसी वन ने शूलिनी विवि को हराकर फाइनल में प्रवेश किया वहीं दूसरा सेमिफाइनल मैच एफसीयलो व एससीएफसी टू सोलन के बीच खेला गया। इसमें एससीएफसी टू की टीम ने के एफसीयलो टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच एससीएफसी वन सोलन व एससीएफसी टू सोलन के बीच रात को दूधिया रोशनी में करवाया गया। जिसमें एससीएफसी टू  सोलन ने एससीएफसी वन सोलन को हराकर फाइनल मैच अपने नाम किया। विजेता रही टीम को क्लब द्वारा नकद 4100 व उपविजेता रहने वाली टीम को 2100 रुपए दिए गए। वहीं मुख्यातिथि ने अपनी तरफ से क्लब के सदस्यों को 3100 रुपए दिए। मुख्यातिथि मनीष सूद ने कंडाघाट में इस फुटबाल टूर्नामेंट को लेकर आयोजकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी नशे की दलदल में फंसता जा रहा है। युवा नशे से दूर रहे व  युवा वर्ग क्षेत्र में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App