कंडाघाट में पेड़ से लटकी मिली महिला

By: Sep 5th, 2019 12:22 am

कंडाघाट -कंडाघाट में 27 वर्षीय विवाहिता पेड़ से लटकी हुई मिली। इस महिला के दोनों हाथों की नसें कटी हुई थीं। पुलिस ने मौके से तेजधार हथियार बरामद कर लिया है। पुलिस की छानबीन में  पाया गया है कि यह महिला साधुपुल के पोस्ट आफिस में बीपीएम पद पर तैनात थी।  मृतक महिला के पति गणेश दत्त ने मंगलवार को कंडाघाट थाने में महिला के घर न पहंुचने पर शिकायत भी दर्ज करवाई थी। जिस जगह महिला पेड़ से लटकी मिली वहां उसका पर्स भी बरामद हुआ है जिसमें पैसे व पोस्ट आफिस में प्रयोग में लाई जाने वाली मशीन भी थी। डीएसपी हैड क्वार्टर सोलन योगेश दत्त जोशी व डीएसपी प्रोविजनल गीतांजलि ठाकुर ने मौके पर पहंुच कर घटना स्थल का जायजा लिया। जानकारी के अनुसार मंगलवार को गणेश दत्त निवासी सिरमौर ने कंडाघाट थाने में देर सायं शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी पत्नी ममता उम्र 27 साल  मंगलवार को सोलन सेमिनार में गई हुई थी। दोपहर में  फोन आया कि उसे लेने साधुपुल अढ़ाई बजे आ जाना। लेकिन अढ़ाई बजे वो साधुपुल नहीं पहुंची जिसके बाद उसके पति ने इस संबंध में कंडाघाट थाने में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत मिलने के बाद कंडाघाट पुलिस ने मंगलवार देर सायं बस स्टैंड में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जिसमें वह महिला अढ़ाई बजे पैदल चायल मार्ग को जाती हुई नजर आई।  बुधवार को सायं साढ़े चार बजे चायल मार्ग पर सरताज होटल के समीप रहने वाली वीना नेपाली मूल की  जब अपने घर से किसी अन्य घर काम करने के लिए जा रही थी तो घर के समीप झाडि़यों में एक युवती पेड़ से लड़की हुई दिखी जिसके कपड़े खून से सने हुए थे। सूचना मिलने के बाद डीएसपी हैडक्वार्टर सोलन योगेश दत्त जोशी व कंडाघाट पुलिस के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया। जुन्गा से आई  डीएफएसएल की टीम ने भी मौके पर पहुंच कर जायजा लिया। वहीं मौके से पुलिस ने तेजधार हथियार बरामद कर लिया है। श्री जोशी ने  बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है व गहनता से जांच की जा रही है


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App