कलवारी स्कूल के निशांत का मॉडल लाजवाब

By: Sep 8th, 2019 12:31 am

कुलू -सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंगलौर में चल रहे 27वेंें दो दिवसीय बाल विज्ञान सम्मेलन का शनिवार को विधिवत समापन किया गया। समापन समारोह में स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य राजेश ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्रारंभिक शिक्षा विभाग के सौजन्य से राज्य विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद द्वारा आयोजित बाल विज्ञान सम्मेलन में शिक्षा खंड बंजार के निजी एवं सरकारी स्कूलों के बच्चों ने विज्ञान तथा गणित विषय पर अपनी प्रस्तुतियां दीं। वहीं मॉडल के माध्यम से एक से बढ़कर एक प्रदर्शनी लगाई। इस अवसर पर बाल विज्ञान सम्मेलन की विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया, जिनमें मॉडल प्रदर्शनी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कलवारी के निशांत ठाकुर प्रथम,  ट्रिनिटी स्कूल बंजार का रोहित शर्मा द्वितीय तथा मेजबान स्कूल मंगलौर की ऐश्वर्या संधू तीसरे स्थान पर रही। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के सीनियर सेकेंडरी वर्ग में बंजार व  सैंज, जूनियर अर्वन में ट्रिनिटी स्कूल बंजार, बंजार तथा एसवीएम स्कूल बंजार, सीनियर अर्वन में ट्रिनिटी स्कूल बंजार, सेंट स्कूल बंजार तथा ग्रेट हिमालयन स्कूल बंजार, सीनियर रूरल में कोटला, हाई स्कूल श्रीकोट तथा कलवारी, जूनियर रूरल में बठाहड़, एमपीएस बंजार तथा सैंज, एक्टिविटी कॉर्नर के जूनियर रूरल में पायल, प्रदीप ठाकुर एवं तेजी देवी, जूनियर अर्वन में सुमित वर्मा, सुदर्शन ठाकुर एवं सचिन, सीनियर रूरल में निखिल ठाकुर, संध्या देवी व भुवनेश्वरी,  सीनियर अर्बन में कृष सूद, प्रशांत व हरबंस तथा सीनियर सेकेंडरी वर्ग में तानिया ठाकुर, वरुण चौहान एवं प्रिया ठाकुर पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे, जबकि मैथेमेटिक्स ओलंपियाड के जूनियर वर्ग में मिडल स्कूल गोही की दिया ठाकुर, संेट स्कूल बंजार की रितिका नेगी तथा पूजाली का तेजिंदर ठाकुर, सीनियर वर्ग में ग्रेट हिमालयन पब्लिक स्कूल बंजार का वंशज गुप्ता, ट्रिनिटी स्कूल की हर्षिता तथा गुशैणी का विवेक, सीनियर सेकेंडरी में एसवीएम बंजार का शौर्य शर्मा, सैंज की ममता तथा बंजार के भोले चंद को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के लिए नवाजा गया। कार्यक्रम के समापन पर जिला विज्ञान पर्यवेक्षिका जूही चड्ढा ने मेजबान स्कूल का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने से बच्चों के आत्मविश्वास को बल मिलता है। वहीं विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खंड स्तर के विजेता अब जिला स्तर पर अपने ब्लॉक का नेतृत्व करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App