कानून की जानकारी होना जरूरी

By: Sep 29th, 2019 12:01 am

एचपीयू में सेमिनार के दौरान जस्टिस बरोवालिया ने दिया ज्ञान

शिमला – हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के विधिक अध्य्यन संस्थान के द्वारा एक दिवसीय  साइबर लॉ साइबर क्राइम मुद्दे व चुनौतियों पर आधारित राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस राष्ट्रीय सेमिनार में न्यायमूर्ति सीबी बरोवालिया न्यायाधीश हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान न्यायाधीश बरोवालिया ने कहा की 21 वी शताब्दी में तकनीकी विकास के माध्यम से जो संचार की क्रांति आई है, उसने समाज को मूल रूप से परिवर्तित कर दिया है। आज संचार के क्षेत्र में किसी भी तरह की क्षेत्रीय प्रतिबंध न होने पर सभी देशों को एक-दूसरे से जोड़ने का कार्य किया है। आज पूरा विश्व उस संचार व्यवस्था में ऐसी तरक्की कर चुका है, जहां विश्व के देशों के बीच का अंतर समाप्त हो चुका है। इस शताब्दी के आज के मानव के लिए विकास एक वरदान है उनके द्वारा इस विकास के द्वारा उत्पन्न हुई मुद्दों व चुनौतियों पर भी प्रकाश डाला गया। जिसके लिए उन्होंने कई सम्बन्धित विषयों पर प्रत्यक्ष कानून न होने पर चिंता जताई। अपने वक्तव्य में उन्होंने संचार तकनीक का इस्तेमाल, दुरुपयोग से बचने के लिए क़ानूनी जानकारी का होना अत्यंत महत्त्वपूर्ण बताया। सेमिनार में आचार्य अमन शर्मा अध्यक्ष कम्प्यूटर विभाग के नोट स्पीकर रहे। उन्होंने साइब्रर के क्षेत्र में तकनीकी विकास द्वारा आ रहे कई मुद्दों व चुनौतियों का अवलोकन किया। उन्होंने सुरक्षा सम्बन्धी कई महत्वपूर्ण जानकारी दी व एक आम व्यक्ति के द्वारा लिए जाने वाले सुरक्षा सम्बन्धी सावधानियों की विस्तृति जानकारी दी। अपने वक्तव्य द्वारा उन्होंने सभी प्रतिभागियों छात्रों व समस्त विश्वविद्यालय समुदाय को अपने तर्क-वितर्कों द्वारा प्रभावित किया। इस मौके पर इस सेमिनार के संयोजक निदेशक आचार्य संजय सिंधु, सहायक आचार्य वीना कुमारी और डा संदीप कुमार रहे । इस मौके पर संस्थान के निदेशक ने बताया की 175 शोधकर्ता अध्यापक व विद्यार्थीयों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण आचार्य (डा.) कमलजीत सिंह, आचार्य (डा.) नैन सिंह, विभागाध्यक्ष, शिक्षा विभाग, आचार्य (डा.) डीपी वर्मा, निदेशक, हिमाचल प्रदेश रिजनल सेंटर, धर्मशाला के अलावा विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, निदेशक, अधिष्ठाता, आचार्य, अधिकारी, कर्मचारी व लगभग 700 से अधिक विद्यार्थी सभागार में मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App