कारपोरेट टैक्स 22 प्रतिशत करना केंद्र का बेहतर फैसला

By: Sep 21st, 2019 12:01 am

शिमला – मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा गोवा में जीएसटी काउंसिल की बैठक में महत्त्वपूर्ण आर्थिक सुधारों को लागू करने व आर्थिक वृद्धि बढ़ाने के लिए कई घोषणाएं करने के निर्णय को ऐतिहासिक बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कारपोरेट टैक्स को घटाकर 22 प्रतिशत किए जाने का निर्णय सराहनीय है तथा इन घोषणाओं के दूरगामी परिणाम आएंगे तथा देश की अर्थव्यवस्था में भी सुधार होगा। उन्होंने कहा कि जीएसटी परिषद ने होटलों पर जीएसटी को कम करने की सिफारिश की है। अब 1000 रुपए तक के टैरिफ वाले होटलों पर कमरे की दर शून्य होगी, जबकि 1001 से 7500 रुपए तक के कमरे के टैरिफ की दर 12 प्रतिशत होगी। उन्होंने कहा कि 7501 रुपए से ऊपर के टैरिफ वाले कमरों के लिए अब दर 18 प्रतिशत होगी। उन्होंने कहा कि होटलों के लिए 28 प्रतिशत के स्लैब को समाप्त करने और होटलों पर जीएसटी दरों के युक्तिकरण से इस क्षेत्र में अधिक निवेश होगा और राज्य में पर्यटन के विकास में मदद मिलेगी। सीएम ने आशा व्यक्त की कि इन निर्णयों के सकारात्मक परिणाम आएंगे तथा भारत एक मजबूत आर्थिकी बनकर उभरेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App