कुमारहट्टी में दिन भर लगा रहा जाम

By: Sep 30th, 2019 12:20 am

धर्मपुर(सोलन)-कुमारहट्टी चौक पर फ्लाइओवर निर्माण के लिए खोदी जा रही सड़क अब लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। वाहन चालक आसानी से बने पिल्लरों के नीचे से निकल सके इसको लेकर चौक में सड़क का लेवल कम किया है, लेकिन यह कम किया गया लेवल जाम का कारण बन चुका है। साथ ही लगातार हो रही बारिश से यहां पानी इकट्ठा होने के कारण वाहन चालकों का निकलना मुश्किल हो रहा है। बारिश के बाद यहां पर दलदल बनने से वाहन स्किड होने लग गए हैं। रविवार को कुमारहट्टी में दिनभर जाम की स्थिति बनी रही। सड़क की दोनों ओर कई किलोमीटर तक फैले इस जाम से लोगों को दो-चार होना पड़ा है। यही नहीं कई निजी व सरकारी बसेें अपने निर्धारित समय से दो से तीन घंटा लेट हुई हैं तो छुट्टी के चलते हिमाचल से रुख कर रहे पर्यटकों को जाम के लगने से आधे रास्ते से वापस होना पड़ा। जाम की यह हालत कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पर ही नहीं बल्कि कुमारहट्टी नाहन रोड, डगशाई रोड व बड़ोग बाइपास पर भी रही। गौरतलब हो कि कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पांच पर कुमारहट्टी में फ्लाइओवर निर्माण कार्य प्रगति पर है। हालांकि पिछले दिनों जाम लगने से यह कार्य रुका हुआ था, लेकिन गुरुवार देर शाम को फिर पिल्लर निर्माण के लिए सड़क का लेवल कम कर दिया, इस कारण लोगों को परेशानी होने लगी है। ऐसी ही स्थिति शनिवार को भी बनी हुई थी और देर शाम तक जाम के कारण वाहनों की कतारें लगी हुई थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App