कुरपन खड्ड से बुझेगी ठियोग-कुमारसैन की प्यास

By: Sep 17th, 2019 12:15 am

150 करोड़ की योजना का पहले चरण का काम शुरू 2020 तक पूरा होने की उम्मीद       

ठियोग -ठियोग कुमारसैन विधानसभा क्षेत्र के लिए बनने वाली बनने वाली कुरपन खड्ड उठाउ पेयजल योजना का कार्य शुरू हो गया है। पिछले दिनों ठियोग के विधायक राकेश सिंघा ने भी इस योजना में तेजी लाने के निर्देश विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। करीब 150 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली इस परियोजना से ठियोग तथा कुमारसेन क्षेत्र के करीब एक लाख लोगों की प्यास बुझेगी। कुरपनखड्ड से पानी को लिप्ट करके ठियोग तथा कुमारसेन की करीब 60 पंचायतों को वितरित किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र की सबसे बड़ी उठाउ पेयजल योजनाओं में शुमार इस महत्वकांक्षी परियोजना का कार्य 2020 तक पूरा हो जाएगा। कुरपन खडड से ठियोग कुमारसेन के लिए बनने जा रही उठाउ पेयजल योजना से ठियोग व कुमारसेन की विभिन्न पंचायतों में पेयजल की किल्लत नहीं रहेगी। विभाग द्वारा इस महत्वकांक्षी योजना को तैयार करने के लिए करीब तीन साल से भी अधिक समय लगा है। उम्मीद की जा रही है कि पेयजल योजना वर्ष 2020 तक बनकर तैयार भी हो जाएगी। इस योजना से सप्लाई के लिए नई पाईपलाईन बिछाई जाएगी। जबकि इसके अलावा कुरपन खडड कुमारसेन ठियोग उठाउ पेयजल योजना में पानी की जिला कुल्लू के विख्यात श्रीखंड महादेव से निकली कुरपन खड्ड से लाया जा रहा है। जोकि निरमंड के बयाल गांव से सतलुज नदी के उपर होकर दतनगर से कुमारसेन के काली मिटटी तक पहुंचाया जाएगा। जहां पर वाटर ट्रीटमैंट प्लांट स्थापित किया जा रहा है। काली मिट्टी से पानी लिफट कर थानाधार के चिलटू तक पहुंचेगा। जहंा पर 30 लाख लीटर का स्टोरेज टैंक बनाया जाएगा। यहंा से पानी नारकंडा के 2800 मीटर की उंचाई पर स्थित शीलकोट टाप पर पहुचंेगा। जहां पर 28 लाख लीटर की क्षमता का स्टोरेज टैंक बनेगा। यहां से ठियोग व कुमारसेन की विभिन्न पंचायतों को पेयजल की सप्लाई दी जाएगी। परियोजना के बन जाने से अगले कई वर्षो तक इस क्षेत्र में पानी की समस्या नहीं रहेगी। इस योजना का निर्माण पिछले महिने शुरू भी हो चुका है। जिसमें करीब 87 करोड़ रुपए प्रथम चरण में खर्च किए जाएंगे। इन दिनों दतनगर में पाईपें बिछाने का कार्य जोरों पर चल रहा है। ठियोग व कुमारसेन के लिए बनने जा रेह इस ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर ठियोग की अधिकतर पंचायतों को पानी मिलेगा। जिससे कि पानी का संकट भी ग्रामीण स्तर पर दूर होगा। कुरपन खड्ड से ठियोग कुमारसेन के लिए बनने जा रही उठाउ पेयजल योजना का कार्य शुरू हो चुका है। प्रथम चरण में इस योजना पर करीब 87 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं और इस योजना को पूरा करने में करीब 150 करोड़ की लगात आएगी। योजना से ठियोग व कुमारसेन के अधिकतर गांव को इससे पानी मिलेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App