कुल्लू दशहरे में वाद्य यंत्रों से होगी आरती

By: Sep 7th, 2019 12:01 am

शिमला – मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा महोत्सव की तैयारियों को लेकर राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि  कि अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए इस वर्ष नई पहल करते हुए मेले के दौरान स्थानीय वाद्ययंत्रों से आरती का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुल्लू दशहरा देश के लोगों के लिए एक महत्त्वपूर्ण आयोजन है और इसकी सांस्कृतिक विरासत को बनाए रखा जाना चाहिए। इस बार दशहरा महोत्सव आठ से 14 अक्तूबर तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि हिमाचली कलाकारों को इस आयोजन में भाग लेने के पर्याप्त अवसर दिए जाने चाहिएं, ताकि स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने और इसे निखारने का उपयुक्त अवसर प्राप्त हो सके। मुख्यमंत्री ने ग्रामीण खेल गतिविधियों को आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान कबड्डी और वालीबाल जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि मेले के दौरान निरंतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 24 घंटे जेनरेटर की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय दलों व बाहरी राज्यों से आने वाले कलाकारों की उचित सुरक्षा मुहैया होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने प्रशासन को वर्तमान सरकार द्वारा शहर के सौंदर्यीकरण के लिए आरंभ किए गए कार्र्यों की देखरेख व यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए सरवरी-सुल्तानपुर-ढालपुर के बीच बने ऊपरी पुल जैसे वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने के निर्देश दिए। निदेशक भाषा, कला एवं संस्कृति कुमुद सिंह ने बैठक का संचालन किया। वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, विधायक आनी किशोरी लाल, विधायक कुल्लू सुंदर सिंह, विधायक बंजार सुरेंद्र शौरी, पूर्व सांसद एवं मुख्य कारदार रघुनाथ मंदिर कुल्लू महेश्वर सिंह, जि़ला कारदार संघ के अध्यक्ष जयचंद ठाकुर, नगर परिषद कुल्लू के पूर्व अध्यक्ष राम सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेत्री धनेश्वरी ठाकुर, मुख्य सचिव डा. श्रीकांत बाल्दी, अतिरिक्त मुख्य सचिव भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग राम सुभग सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज कुमार, पुलिस महा-निदेशक एसआर मरड़ी, प्रधान सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना, सचिव सामान्य प्रशासन देवेश कुमार, निदेशक पर्यटन यूनुस, उपायुक्त कुल्लू रिचा वर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App