कुल्लू में तेज हवाओं के साथ बरसा अंबर

By: Sep 21st, 2019 12:20 am

शहर में उड़े फ्लैक्स बोर्ड; टायरिंग और सेब का कार्य हुआ प्रभावित, तापमान में भी आई गिरावट

कुल्लू –कुल्लू में तेज हवा के बीच अचानक इंद्रदेव यूं बरसे कि हजारों लोगों को कुछ देर हक्का-बक्का होना पड़ा। जहां कुल्लू जिला में शुक्रवार को बारिश हुई। वहीं, जिला मुख्यालय कुल्लू में हुई बारिश को देख कर लोग भयभीत हो गई थे। मुख्यालय के सामने सटी पीज की पहाड़ी से बारिश डराबने तरीके से शुरू हुई और तेज हवा और धुंध के बीच बारिश का रुख शहर की तरफ आया। ढालपुर मैदान में चहल-कदमी कर रहे लोगों के साथ-साथ बाजार में खरीददारी करने आए लोगों को कुछ देर शरण लेनी मुश्किल हो गई थी। कुल्लू शहर में चहल कदमी कर रहे लोगों को यूं भगाया कि बड़ा ताडंव होने वाला माहौल बन गया था। हालांकि इसके बाद कुछ देरी तक मौसम थम गया, लेकिन दोपहर बाद से लेकर पूरे जिला में बारिश का दौर शुरू हो गया। इस बारिश से मौसम में बदलाव हो गया है और ऊंचे क्षेत्रों में तापमान में काफी गिराबट आ गई है। हालांकि डेढ़ महीने बाद हुई बारिश से भले ही धूल-मिट्टी से लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन शुक्रवार को जिला मुख्यालय कुल्लू में हो रही टायरिंग का कार्य प्रभावित हो गया। वहीं, जिला के ऊंचे क्षेत्रों में सेब का कार्य प्रभावित हो गया है। हालांकि निचले क्षेत्रों के लिए यह बारिश संजीवनी के रूप में बरस गई है। जिला मुख्यालय कुल्लू में तेज हवा के बीच हुई बारिश से पेड़ों की छोटी-छोटी टहनियों के अलावा शहर में लगे फ्लैक्स बोर्ड उड़ गए और लोग बाल-बाल बच गए।  लोग जान बचाने के लिए खूब भागे। शहर में कई जगह सड़कें निकास नालियां नहीं होने से तालाब बन गईं। कुछ देर अफरा-तरफी जैसा माहौल बन गया। बता दें कि शुक्रवार सुबह मौसम बिलकुल साफ था। लेकिन दोपहर बाद अचानक खराब हो गया और बारिश शुरू हो गई। जिससे तापमान में गिराबट आ गई है। वहीं, अब पहाड़ों पर बारिश होने से भेड़ पालक भी मैदानी क्षेत्रों की ओर निकल पड़े हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App