कुश्ती में सरोह स्कूल ओवरआल चैंपियन

By: Sep 1st, 2019 12:12 am

अंडर-19 टूर्नामेंट में खिलाडि़यों ने मनवाया प्रतिभा का लोहा, मुख्यातिथि ने नवाजे

चंबा -राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरोल में आयोजित छात्रा वर्ग की अंडर- 19 खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की कुश्ती वर्ग की ओवरआल ट्रॉफी पर मेजबान सरोल ने कब्जा जमाया, जबकि मार्च पास्ट की ट्रॉफी संधी पाठशाला की झोली में गई।  प्रतियोगिता के समापन मौके पर सरोल पाठशाला की प्रिंसीपल मंजु जरयाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाडि़यों को पुरस्कृत करने की रस्म अदा की। प्रतियोगिता में वालीबाल के मुकाबले में संधी विजेता व सिढकुंड उपविजेता रही। खो-खो में भटका ने धुलारा को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। बैडमिंटन में चकलू विजेता व चंबा उपविजेता रहा। कबड्डी में कोहलड़ी ने बरौर को हराया। भाषण व लाइट वोकल प्रतियोगिता में करियां पहले व सरोल उपविजेता रहा। गु्रप सांग में चनेड़ ने लुड्डू को मात दी। फोक डांस में लुड्डू को हराया। कुश्ती के पचास किलोग्राम मेें सरोल की तमन्ना ने पहला व सिढकुंड की मंजली शर्मा ने दूसरा स्थान पाया। 53 किलोग्राम में कीडी की मंजु ने सामरा की सपना को हराया। 55 किलोग्राम में सिढकुंड की अंजलि प्रथम व कीडी की नविता द्वितीय रही। 57 किलोग्राम में सिढकुंड की रीना ने बाजी मारी। 59 किलोग्राम में कीडी की अर्पिता पहले व सिढकुंढ की मधु दूसरे स्थान पर रही। 65 व 72 किलोग्राम में सरोल की क्रमशः स्नेहा व तमन्ना विजेता रही। इस मौके पर एडीपीओ तिलक बिजलवान समेत विभिन्न पाठशालाओं के प्रतिनिधियों के अलावा काफी तादाद में छात्रा खिलाड़ी मौजूद रहीं।

 

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App