कूड़े से बिजली बनाने का प्रोजेक्ट अधर में

By: Sep 16th, 2019 12:22 am

बहडला में लोगों के विरोध के बाद नगर परिषद ने पंडोगा में जमीन सिलेक्ट करने के बाद शुरू की प्रक्र्रिया

ऊना-ऊना जिला के अंतर्गत नगर परिषद ऊना को कूड़े से बिजली बनाने का प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए कड़ी मशक्कतकरनी पड़ी है। लेकिन उसके बावजूद यह प्रोजेक्ट सिरे नहीं चढ़ पा रहा है। प्रोजेक्ट के तहत जहां नगर परिषद द्वारा बहडाला में प्रोजेक्ट लगाने की कवायद शुरू की गई थी। लेकिन यहां पर लोगों के विरोध के चलते यह बात सिरे नहीं चढ़ पाई है। वहीं, अब ऊना नगर परिषद द्वारा इसके लिए औद्योगिक क्षेत्र पंडोगा में जमीन फाइनल कर ली गई है। तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के लिए उद्योग विभाग से पत्राचार किया गया है। साथ ही यहां पर प्रोजेक्ट लगाने के लिए उद्योग विभाग, एजी कंपनी के अधिकारी औद्योगिक क्षेत्र पंडोगा का दौरा भी कर चुके हैं। ताकि इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द सिरे चढ़ाया जा सके। ऊना जिला के अंतर्गत कूड़े से बिजली बनाने का प्रोजेक्ट देश का पहला प्रोजेक्ट माना जा रहा है। अमरीका के बाद ऊना जिला के तहत ऊना नगर परिषद द्वारा लगाए जने वाला यह प्रोजेक्ट देश का पहला प्रोजेक्ट है। कंपनी के अधिकारी भी कई बार जिला का दौरा कर चुके हैं। वहीं, जिला प्रशासन के साथ ही बैठकें हुई हैं। हालांकि ऊना के बहडाला में इस प्रोजेक्ट के लिए जमीन तय की गई थी। लेकिन कंपनी को जमीन का कब्जा देने की प्रक्रिया शुरू की गई तो स्थानीय लोगों ने इसका विरोध जताया। जिसके चलते नगर परिषद के ये प्रयास सफल नहीं हो पाए। अब जिला प्रशासन की ओर से भी इस प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाने के लिए नगर परिषद को नई जगह साइट्स चिहिन्त करने के निर्देश दिए थे। जिसके चलते नगर परिषद की ओर से अब औद्योगिक क्षेत्र पंडोगा में आठ हजार स्क्वेयर मीटर का प्लाट चिहिन्त कर इस प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाने की कवायद भी शुरू कर दी। बता दें कि नगर परिषद ऊना में लगने वाला यह प्रोजेक्ट देश का पहला प्रोजेक्ट है। नगर परिषद ऊना का अमरीका की एजी कंपनी के साथ करार भी हो चुका है। करीब 160 करोड़ की इन्वेस्टमेंट इसमें होगी। इसके लिए तीन एकड़ की जमीन चाहिए। प्रोजेक्ट के तहत गारबेज को री-साइकिल करने के लिए एजी कंपनी के साथ करार हुआ है। इस प्रोजेक्ट के तहत 20 मीट्रिक टन कूड़े से दस मेगावट बिजली बनाने का लक्ष्य कंपनी द्वारा निर्धारित किया गया है। पहले चरण में शहर व इसके आसपास के क्षेत्रों को कूड़े-कचरे से मुक्त करना था। दूसरे चरण में इसे ग्रामीण स्तर पर लागू किया जाए। वहीं, इस तकनीक के तहत जिला के लोगों को पानी, बिजली और उपलब्ध भी होना है। सरकार द्वारा सिर्फ कंपनी को जमीन उपलब्ध करवानी थी, लेकिन कंपनी को अभी तक प्रोजेक्ट के तहत ऊना में जमीन पर कब्जा नहीं मिल पाया है। लेकिन औद्योगिक क्षेत्र पंडोगा में इस प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाने की कवायद शुरू कर दी गई है। वहीं, नप अध्यक्ष ऊना अमरजोत सिंह वेदी ने कहा कि बहडाला में स्थानीय लोगों के विरोध के चलते जमीन का कब्जा नगर परिषद को नहीं मिल पाया। लेकिन अब नगर परिषद की ओर से औद्योगिक क्षेत्र पंडोगा में जमीन चिहिन्त की है। आगामी प्रक्रिया शुरू कर दी

गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App