कोविंद ने दी शिक्षक दिवस पर शुभकामनाएं

By: Sep 5th, 2019 10:57 am

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने गुरुवार को शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी। श्री कोविंद ने ट्विटर पर लिखा, “शिक्षक दिवस के अवसर पर मैं डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और हमारे सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं देता हूं। वे युवा मन को मजबूत मूल्यों के साथ प्रभावित करते हैं और उन्हें ज्ञान और सपने देखने के लिए प्रेरित करते हैं। ऐसा करने से, वे राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।” शिक्षक दिवस देश के दूसरे राष्ट्रपति डाॅक्टर राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षा के क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान के लिए हर वर्ष पांच सितंबर को मनाया जाता है। आज उनकी 131वीं जयंती है। राष्ट्रपति ने कहा कि महान विद्वान, प्रखर राजनीतिविद तथा श्रेष्ठतम शिक्षकों में शुमार देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राधाकृष्णन की जयंती को “शिक्षक दिवस” के रूप में मनाकर, हम उनके प्रति श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App