खड्ड का रौद्र रूप देख बच्चें को जीप में छोड़ भागा ड्राइवर

By: Sep 6th, 2019 12:23 am

छौंछ दरिया में काफी समय तक गाड़ी में फंसे रहे नन्हे-मुन्ने, टै्रक्टर से बाहर निकाले छात्र

ठाकुरद्वारा – उपमंडल इंदौरा में एक स्कूल के लिए लगाई गई जीप जब स्कूली बच्चों को इंदौरा-कंदरोड़ी वाया बाईं अटारियां मार्ग से लेकर जा रही थी, तो अचानक छौंछ खड्ड में चल रहे तेज पानी के बहाव में जीप फंस गई। यही नहीं, इस स्कूल की गाड़ी में क्षमता से अधिक बच्चों को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था। आलम यह था कि उक्त मार्ग पर पुल टूटने के बाद बारिश में विभाग द्वारा बनाई गई वैकल्पिक पुलिया भी बह गई और प्रशासन द्वारा बरसात के मौसम में पानी के चल रहे तेज बहाव के चलते इस रास्ते से छोटे-बड़े वाहनों को गुजरने पर कुछ दिन पहले पाबंदी भी लगाई गई थी। बावजूद चालक ने नौनिहालों की जिंदगी की परवाह न करते हुए खड्ड में चल रहे तेज बहाव पानी में गाड़ी को ले गया और गाड़ी खड्ड के मध्य में जाकर पानी के तेज बहाव में फंस गई और काफी समय तक नौनिहाल गाड़ी में बंद फंसे रहे। अभिभावकों को इस बात का पता चलते ही वे मौके पर पहुंचे और अफरा-तफरी मच गई और गनीमत यह रही कि समय रहते लोगों ने ट्रैक्टर-ट्राली को गाड़ी के पास ले जाकर बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। उधर, खड्ड के बीच खुद की जान मुसीबत में देख जीप चालक बच्चों को वहीं छोड़कर फरार हो गया। एसडीपीओ नूरपुर साहिल अरोड़ा ने बताया कि चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App