खिलाडि़यों ने चमकाया हमीरपुर का नाम

By: Sep 2nd, 2019 12:28 am

नॉर्थ जोन के क्वालिफाइंग मुकाबलों के शुभारंभ पर बोले पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल

हमीरपुर –छोटा जिला होने के बावजूद खिलाडि़यों एवं एथलीटों ने प्रदेश भर में हमीरपुर का नाम रोशन किया है। पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने रविवार को हमीरपुर के अणु ग्राउंड में फुटबाल मैच प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित खिलाडि़यों एवं दर्शकों को संबोधित करते हुए यह बात कही। हमीरपुर के अणु खेल मैदान में सब-जूनियर फुटबाल चैंपियनशिप के नॉर्थ जोन के क्वालिफाइंग मुकाबलों का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने किया। इस मौके पर नार्थ जॉन के सभी क्षेत्रों से प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी व खेल प्रेमी एवं दर्शक उपस्थित रहे। पूर्व मुख्यमंत्री ने इस अवसर  उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल के मैदान हमें जीवन के कई संघर्षों को लड़ना सिखाते हैं। उन्होंने कहा कि निश्ख्ति रूप से इन प्रतियोगिताओं में जो टीम विजयी होगी, उस टीम के खिलाडि़यों का मनोबल तो बढ़ेगा ही, लेकिन जो टीम विजय नहीं हो पाएगी उस टीम के खिलाडि़यों को भी निराश नहीं होना चाहिए। उन्होंने इस अवसर पर आयोजकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता खिलाडि़यों का खेल, प्रतिभा एवं भविष्य निखारने में बहुत सहायक सिद्ध होगी। फुटबाल विश्वभर में बहुत ही लोकप्रिय खेल है। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि आयोजित प्रतियोगिता में अच्छे खेल प्रदर्शन होंगे और उत्तरी जोन की टीम अंततः राष्ट्रीय स्तर पर भी विजय प्राप्त करेगी। उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाडि़यों में से अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए जाएंगे। उन्होंने इस मौके पर हमीरपुर जिला के सभी लोगों को हमीरपुर जिला के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं भी दीं। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दूर-दूर के क्षेत्रों से आए हुए सभी खिलाडि़यों का प्रो. धूमल ने हमीरपुर जिला में स्वागत किया एवं विश्वास व्यक्त किया कि यहां पर आए हुए सभी खिलाडि़यों को अच्छी सुविधाएं मिलेगी तथा हमीरपुर का नाम और भी रोशन होगा।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App