खेल प्रेमियों के लिए खुशखबरी  रिफंड होंगे टिकट के पैसे

By: Sep 16th, 2019 12:06 am

धर्मशाला –हिमाचल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में पहली बार भारत-साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला टी-20 मैच रद्द हो गया है। इसके चलते अब मैच देखने के लिए हज़ारों रुपए की टिकट लेकर दूर-दराज क्षेत्रों से पहुंचने वाले दर्शकों के मात्र निराश होकर ही लौटना पड़ा है। नियमों के तहत अब दर्शकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। उन्हें टिकट के पैसे रिफंड कर दिए जाएंगे। जानकारी के अनुसार, आईसीसी द्वारा मैच रद्द होने की स्थिति में टिकट के पैसे रिफंड किए जाने के नियम तय किए गए हैं। नियम के अनुसार, वनडे मैच के 15 ओवर से पहले रद्द होने पर पूरे टिकट के पैसे रिफंड किए जाते हैं, लेकिन धर्मशाला में टी-20 मुकाबला बिना टॉस हुए ही रद्द कर दिया गया है। ऐसे में नियमों के तहत दर्शकों को टिकट के पूरे पैसे कंपनी को देने होंगे। इसके लिए कई स्लॉट तैयार किए गए हैं और खेले गए ओवर्स के आधार पर तय किया जाता है कि दर्शकों को कितने रुपए वापस मिलेंगे। अगर मैच शुरू ही नहीं हो पाता है, तो टिकट के पैसे ज्यादा मिलेंगे। अगर कुछ ओवर का मैच खत्म होने पर बारिश आती है, तो अलग-अलग हिसाब से पैसे रिफंड किए जाते हैं। अगर आपने कंपनी की बेवसाइट से ऑनलाइन टिकट खरीदी है, तो आपको 28 दिन के अंदर ऑटोमैटिक पैसे वापस कर दिए जाएंगे। वहीं, जिन लोगों ने स्टेडियम से टिकट खरीदी है, तो उन्हें अपनी टिकट एक निश्चित पते पर भेजने होगी और एक प्रक्रिया के माध्यम से उन्हें पैसे दे दिए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App