ख्योड़ मेले में बरसी सौगातें

By: Sep 25th, 2019 12:31 am

बतौर मुख्यातिथि पहुंचे मंत्री गोविंद सिंह ने की कई घोषणाएं

गोहर –ख्योड़ का सात दिवसीय नलवाड़ मेला सोमवार को विधिवत संपन्न गया। समापन अवसर पर परिवहन व वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। नाचन भाजपा की ओर सेे विधायक विनोद कुमार ने समर्थकों और मेला कमेटी सहित स्थानीय जनता ने उनका ख्योड़ पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्हांेने तीन हेलिपैड के निर्माण के लिए 25 लाख, राइडल पाथ व सड़क के लिए 20 लाख, देवीदड़, कमरूनाग और शिकारी देवी पर्यटन के लिए डेढ़ करोड़ का पैकेज, रेस्ट हाउस के लिए 50 लाख, देव कमरूनाग से शिकारी देवी लिए पैदल ट्रैक बनाने और मेला ग्राउंड के लिए 10 लाख रुपए देने का भी ऐलान किया। उन्हांेने बागबानों के उत्पाद दिल्ली बस में भेजने की सुविधा देने का भी ऐलान किया। उन्हांेने कहा कि जंजैहली-दिल्ली बस वाया गोहर चलेगी। इसके साथ गोहर से दिल्ली बस सेवा भी जल्द शुरू की जाएगी। उन्हांेने देवताओं को पांच-पांच हजार रुपए नजराने के रूप में देने का भी ऐलान किया। इसके साथ ही चैलचौक स्कूल में इंडोर स्टेडियम बनाने, मेला कमेटी के लिए 50 हजार, शिकावरी स्कूल के कराटे छात्रों के प्रदर्शन करने पर 25 हजार रुपए और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए 10 हजार रुपए देने भी ऐलान किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App