गगवाल में शराब की बाढ़

By: Sep 2nd, 2019 12:28 am

ठाकुरद्वारा -नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत पुलिस ने थाना इंदौरा के प्रभारी सुरिंद्र सिंह धीमान और अतरिक्त थाना प्रभारी इंदौरा सब-इंस्पेक्टर प्रभात सिंह की अगवाई में अलग-अलग जगह पुलिस टीम ने    गगवाल में नशे के सौदागरों के घर दबिश दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही नशे के कारोबारी घरों को छोड़ कर भाग खड़े हुए। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान गन्ने के खेतों में व झाडि़यों में बड़े पोलिथीन के बैगों , प्लास्टिक के ड्रमों तथा पानी की टंकियों में  भर कर रखी शराब को कहा दिया। इस दौरान 20 लाख एमएल कच्ची शराब नष्ट की गई।   शराब माफिया द्वारा शराब तैयार करने के लिए बनाई गई भट्टियों को भी तहस-नहस कर दिया । डीएसपी नूरपुर साहिल अरोड़ा ने बताया कि एसपी के दिशा-निर्देशों अनुसार यह सारी कारवाई अमल में लाई गई है।  रविवार सुबह पांच बजे ये कार्रवाई की गई।  कार्रवाई के दौरान रेशम सिंह पुत्र मोहिंद्र सिंह निवासी गगवाल व सुनीता  पत्नी जिंद्र निवासी गगवाल को अपने घरों में रखी 40-40 हजार एमएल अवैध शराब बरामद की गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App