गले की ग्रंथी के ट्यूमर का सफल आपरेशन

By: Sep 17th, 2019 12:19 am

फोर्टिस कांगड़ा में डाक्टर वढेर ने विशेषज्ञ हुनर से किया मरीज का इलाज

कांगड़ा –फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा का ईएनटी विभाग अपनी बेहतरीन मेडिकल सेवाओं से मरीजों को राहत प्रदान कर रहा है। चाहे बात गला रोगों की हो अथवा कान रोगों की या फिर नाक के रोगों की। अस्पताल के विशेषज्ञ डाक्टर स्मीत वढेर सभी बीमारियों के उपचार में माहिर हैं। डाक्टर वढेर न केवल जटिल बीमारियों का निदान करने में निपुण हैं, बल्कि उनका इलाज करने में भी हुनरमंद हैं। डाक्टर वढेर ने एक अधेड़ उम्र के मरीज के गले के ट्यूमर की सफल सर्जरी करके अपने हुनर की चमक बिखेर दी। दरअसल  51 वर्षीय तिब्बती मरीज युदन पिछले एक साल से गले के ग्लैंड ट्यूमर से पीडि़त थी। इस ग्लैंड ट्यूमर का आकार पिछले तीन-चार महीनों से तेजी से बढ़ने लगा तो युदन की चिंता और बढ़ गई। उन्होंने उपचार के लिए कई चिकित्सकों से उपचार लिया, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा। आखिर उन्होंने फोर्टिस हास्पिटल का रुख किया। अस्पताल के ईएनटी स्पेशलिस्ट डाक्टर वढेर ने मरीज का परीक्षण किया और पाया कि गले की दाईं तरफ की पेरोटिड ग्रंथी काफी बढ़ चुकी है और इसमें बड़े आकार का ग्लैंड ट्यूमर विकसित हो चुका है, जिसे उन्होंने ‘प्लेओमोर्फिक एडेनोमा के रूप में डायग्नोज किया, जिसके उपचार का एकमात्र विकल्प सर्जरी था, इसलिए  डाक्टर वढेर ने मरीज को सर्जरी करवाने की सलाह दी। उन्होंने अपनी काबलियत और अनुभव के बलबूते सर्जरी को सफल अंजाम दिया। मरीज के गले की ग्रंथी से करीब 10 सेंटीमीटर आकार का ग्लैंड ट्यूमर को बहुत ही सधी प्रक्रिया से निकाल दिया। सर्जरी के दो दिन बाद मरीज को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। इस संबंध में डाक्टर स्मीत वढेर ने कहा कि यहका ट्यूमर दुर्लव प्रकार का था, जो की समान्यता मरीजों में नहीं होता है। इस तरह के ट्यूमर की सर्जरी में मरीज के चेहरे की नसों को नुकसान होने से बचा के रखना चुनौती बड़ी चुनौती होती है, लेकिन फोर्टिस कांगड़ा में उपलब्ध संसाधनों की बदौलत मरीज की सर्जरी को बेहतरीन तरीके से अंजाम दिया गया। अब मरीज पूरी तरह से तंदुरुस्त है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App