गाड़ी में लाउड म्यूजिक के साथ छलक रहा था जाम, पुलिस ने सिखाया सबक

By: Sep 8th, 2019 12:20 am

सोलन –सड़क पर गाड़ी में लाउड म्यूजिक लगाकर डांस करना और शराब पीना कुछ लोगों को महंगा पड़ गया। पुलिस ने इन्हें थाना में तो तलब किया ही साथ ही गाड़ी का चालान भी काटा। जानकारी के अनुसार घटना शनिवार दोपहर बाद करीब चार बजे की है। इस दौरान कुछ लोग चंबाघाट के समीप सड़क किनारे गाड़ी लगाकर उसमें शराब पी रहे थे और लॉउड म्यूजिक लगाया हुआ था। ठीक इसी समय वहां से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोलन डा. शिव कुमार शर्मा वहां से गुजर रहे थे। गाड़ी में शराब पी रहे लोगों को पहले तो उन्होंने समझाया लेकिन उनमें से कुछ बहस करने लगे। बड़ी बात यह कि जिस गाड़ी में ये लोग मस्ती कर रहे थे उस पर आर्मी लिखा हुआ है और आर्मी का निशान भी गाड़ी के अगले हिस्से में लगाया हुआ है। एएसपी एवं मीडिया प्रभारी डा. शिव कुमार शर्मा ने कहा कि कुछ लोग सड़क पर गाड़ी में लाउड म्यूजिक लगाकर शराब का सेवन कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने इनका चालान काटा। गाड़ी पर लिखे आर्मी एवं आर्मी के निशान की पुलिस जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि किसी को भी ऐसे सरेआम गाड़ी में शराब पीकर मस्ती करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App