गोहर ‘ई-आफिस’ लागू करने वाला पहला खंड

By: Sep 29th, 2019 12:01 am

गोहर – राज्य सरकार द्वारा समस्त सरकारी कार्यालयों को पेपर लैस बनाने की मुहिम को गति प्रदान करने मे विकास खंड गोहर ‘ई-आफिस’ लागू करने में प्रदेश के समस्त विकास खंडों में पहला विकास खंड बन गया है। शनिवार को खंड विकास अधिकारी के सभागार कक्ष में एनआईसी के सौजन्य से एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें खंड विकास कार्यालय के समस्त कर्मचारियों ने भाग लेकर इस प्रणाली की विस्तृत जानकारी हासिल की। प्रशिक्षण प्रदान करने आए ई-जिला प्रबंधक नरेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि शनिवार को विकास खंड कार्यालय गोहर के समस्त कर्मचारियों को ‘ई-आफिस’ लागू करने का विधिवत प्रशिक्षण प्रदान किया गया। लिहाजा एक सप्ताह के भीतर विकास खंड कार्यालय गोहर में ई-आफिस प्रणाली पूर्णतय लागू कर दी जाऐगी। इस प्रणाली के लागू होने से जहां एक ओर समूचा कार्यालय पेपरलैस होगा, वहीं दूसरी ओर कार्यालय के तमाम कार्यों की प्रक्रिया ऑनलाइन होने के साथ-साथ स्टेशनरी खर्च में बहुत कमी आएगी। खंड विकास अधिकारी  निशांत शर्मा ने खबर की पुष्टि  है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App