चंबा कालेज में एबीवीपी का प्रदर्शन

By: Sep 5th, 2019 12:29 am

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मांगों को लेकर परिसर में निकाली रैली

चंबा –अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की चंबा इकाई की ओर से बुधवार को प्रदेश स्तरीय व स्थानीय मांगों को लेकर कालेज परिसर में रैली निकाली गई। परिषद का कहना है कि प्रदेश सरकार ने सत्ता में आने से पहले छात्र हित की मांगों व समस्याओं के निपटारे को लेकर कई वायदे किए थे, जिन्हें आज दिन तक पूरा नहीं किया गया है। इस दौरान परिषद कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की। रैली की अगुवाई इकाई अध्यक्ष रेहान सोनी ने की। इकाई अध्यक्ष रेहान सोनी ने आरोप लगाया कि विश्वविघालय प्रशासन लाखों छात्रों के हितों के साथ खिलवाड कर रहा है। उन्होंने कहा कि वे चाहे प्रदेश के 143 कालेजों में प्राध्यापकों के रिक्त पद हो या फिर छात्रों के परीक्षा परिणाम घोषित करना। उन्होंने कहा कि बडे खेद का विषय है कि कई मर्तबा इन मांगों को लेकर परिषद की ओर से पत्राचार करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। इकाई मंत्री ढाल सिंह ने कहा कि परिषद इन मांगों को लेकर पिछले काफी अरसे से शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन चलाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार का यही रवैया रहा तो आगामी दिनों में परिषद शिक्षा बंद करने जैसा कडा कदम उठाने से भी पीछे नहीं हटेगी, जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार व विश्वविघालय प्रशासन की होगी। बुधवार के विरोध प्रदर्शन में परिषद के कार्यकर्ताओं ने बढ चढकर हिस्सा लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App