चंबा में मेधावी बच्चों को सम्मान

By: Sep 29th, 2019 12:20 am

वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में होनहारों ने पंजाबी व पहाड़ी गीतों से खूब बांधा समां

चंबा –महर्षि दयानंद आदर्श पाठशाला चंबा का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह शनिवार को बड़े ़हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में आर्य प्रतिनिधि सभा दिल्ली के प्रधान स्वामी आर्यवेश ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। समारोह में चुराह के पूर्व विधायक सुरिंद्र भारद्वाज और डीएवी स्कूल चंबा के प्रिंसीपल अशोक कुमार गुलेरिया भी विशेष तौर से मौजूद रहे। समारोह के दौरान पाठशाला के छात्रों ने हिंदी, पंजाबी व पहाड़ी गातों पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर खूब समां बांधा। वार्षिकोत्सव के दौरान मठ व पाठशाला प्रबंधन की ओर से बारहवीं व दसवीं कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले मेधावी छात्रों को इस वर्ष भी स्वामी सुमेधानंद व ऋषि कुमार छात्रवृत्ति भी प्रदान की। इस वर्ष छात्रवृत्ति पाने वालों में साहिल जरयाल, तब्बसुम, आरूषि ठाकुर, नाशिका, अनन्या सूरी व तुषारा पुरी शामिल रहे। मुख्यातिथि स्वामी आर्यवेश ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा का जीवन में काफी अहम भूमिका है। शिक्षित नागरिक ही देश के विकास में योगदान दे सकता है। उन्होंने छात्रों से चित लगाकर पढ़ाई करके जीवन में निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति को प्रेरित किया। उन्होंने मठ प्रबंधन की ओर से पाठशाला में छात्रों को गुणात्मक व प्रतिस्पर्धात्मक और शिक्षा देने के प्रयासों की भी जमकर सराहना की। इससे पहले मठ प्रबंधक आचार्य महावीर की अगवाई में स्टाफ  सदस्यों व छात्रों ने मुख्यातिथि व विशेषातिथियों का स्वागत किया। पाठशाला की प्रिंसीपल बृजबाला गुप्ता ने वार्षिक रिपोर्ट पेश कर वर्ष के दौरान विभिन्न गतिविधियों में अर्जित उपलब्धियों को विस्तृत ब्यौरा पेश किया। बाद में मुख्यातिथि ने पाठशाला के शैक्षणिक व विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहने वाले मेधावी छात्रों को पुरस्कृत भी किया। पाठशाला की उप प्रिंसीपल करुणा आर्य ने समारोह में पधारने पर गणमान्य लोगों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर पाठशाला स्टाफ की ओर से अनिता शर्मा, डिपंल ठाकुर, सुमित, नरेश, अभिषेक, सुहेल, होशियार, कामिनी शर्मा, निशा, मीनाक्षी ठाकुर, मीनाक्षी, कामिनी, चंपा, मनीषा, पूनम, रजनी, डिंपल, शोभा, ममता, रेखा, संगीता व प्रियंका के अलावा छात्रों के अभिभावकों सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App