चमेरा में जीप के साथ बहे दो सवार

By: Sep 8th, 2019 12:30 am

चंबा- भरमौर एनएच पर खड़ामुख के पास पेश आया हादसा

भरमौर -चंबा- भरमौर एनएच पर खड़ामुख के समीप एक जीप के चमेरा तीन के जलाशय में गिरने से दो लोग पानी के तेज बहाव में बहकर लापता हो गए। चार सितंबर को पेश आए हादसे का पता शुक्रवार शाम को चल पाया। जीप में दो लोग ही सवार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने शनिवार को जलाशय में सर्च आपरेशन के दौरान हादसे के शिकार जीप को बरामद कर लिया है। पुलिस जीप में सवार लोगों की तलाश जारी रखे हुए हैं। जानकारी के अनुसार चार सितंबर को भरमौर में सवारियां छोड़कर वापस चंबा की ओर से लौट रही जीप रात के अंधेरे में खड़ामुख के पास अनियंत्रित होकर चमेरा तीन के जलाशय में समा गया। दो दिनों तक चालक से कोई संपर्क न होने पर जीप मालिक का माथा ठनका। इसी बीच चालक की अंतिम मोबाइल लोकेशन खड़ामुख के आसपास पाई गई। जीप मालिक ने सदर पुलिस थाना में वाहन व चालक की गुमशुदगी की रपट दर्ज करवा दी। पुलिस ने मामले पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए खड़ामुख के आस- पास सर्च आपरेशन चलाया तो उसे पेन ड्राइव बरामद हुआ। जिसकी पहचान जीप मालिक सतीश कुमार को दी। सतीश कुमार के अनुसार जीप में चालक विनोद कुमार वासी गांव शैली और भगवान सिंह पुत्र शांति स्वरूप वासी गांव बनेई सवार थे, जो कि हादसे के बाद से लापता चल रहे हैं। शनिवार को पुलिस ने चमेरा तीन के जलाशय के गेट खोलने के बाद छेडे़ सर्च आपरेशन में वाहन को बरामद कर लिया है। मगर इसमें सवार दो लोगों का फिलहाल कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने आरंभिक जांच के आधार पर इस संदर्भ में भादंसं की धारा 279, 304ए के तहत मामला दर्ज किया है। उधर, डीएसपी हेडक्वार्टर अजय कुमार ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जलाशय में समाए वाहन को बरामद कर लिया गया है। वाहन में सवार लोगों की तलाश जारी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App