चांशल में बादल फटा, महिला मंडल भवन बहा

By: Sep 2nd, 2019 12:30 am

गढशाली नाले में बाढ़ आने से तीन पुल बहने से खरशाला और शीलादेश का यातायात संपर्क भी टूटा

रोहडू –चिड़गांव क्षेत्र चांशल घाटी में शनिवार देर रात को बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। बादल फटने से खरशाली के गढशाली के नाले में बाढ़ आ गई, जिससे नाले के साथ लगते क्षेत्रों में काफी नुकसान हुआ है। इससे तीन पुल नाले में बह गए, जिसमें एक पुल वाहनों का था और दूसरा पुल पैदल यात्रियों के लिए था। बादल फटने से तीन परिवार प्रभावित हुए हैं। प्रभावित परिवारों के सेब के पौधे नाले में बह गए। ग्राम पंचायत खरशाली के गढसारी नाला में बाढ़ आ जाने से महिला मंडल भवन क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं भवन का शौचालय भी क्षति ग्रस्त हो गया। महिला मंडल भवन में कुछ समय से गांव की प्राथमिक पाठशाला गडशाली भी चल रही थी। कुछ दिन पहले हुई बरसात में स्कूल भवन के क्षतिग्रस्त होने के बाद स्कूल महिला मंडल भवन में शिफ्ट करना पड़ा था। लोगों के सामने यह भी अब बड़ी समस्या हो गई है कि स्कूल की पाठशाला अब कहां ले जाएं। खरशाली और शीलादेश जाने के लिए जहां पैदल पुलों को यह नाला अपने साथ बहा ले गया वहीं गांव को जोड़ने वाली सड़क को भी काफी नुकसान पहुंचा है। सितंबर माह के शुरू होते ही इस क्षेत्र में सेब तुड़ान भी शुरू हो जाता है। यदि टूटी हुई सड़क को बहाल नहीं किया तो बागबानों को भारी परेशानी उठानी पड़ सकती है। किसान सभा के सचिव सुखदेव चौहान ने बताया कि बागबानों को सेब सीजन शुरू करने से पहले बारदाना लाना पड़ता है और सड़क टूट गई है तो अब बागबान कैसे बारदान लाएंगे। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि सेब बहुल क्षेत्रों में सड़कों की हो रही टूट-फूट को प्राथमिकता से पूरा करना होगा। अन्यथा बागबानों और किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App