चार ट्रक-कैंटर खराब, जाम

By: Sep 7th, 2019 12:20 am

धारकांशी में एनएच पर एक साथ आई तकनीकी दिक्कत, लोगों को झेलनी पड़ीं दिक्कतें

स्वारघाट – राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 चंडीगढ़-मनाली पर रोजाना खराब होने वाले वाहनों की वजह से जाम लग रहा है। शुक्रवार सुबह भी स्वारघाट से करीब चार किलोमीटर दूर धारकांशी स्थान पर थोड़ी-थोड़ी  दूरी पर चार भारी वाहन (ट्रक व कैंटर) एक साथ खराब हो गए और कुछ ही देर में हाई-वे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जाम में स्कूली बसें, एचआरटीसी, पीआरटीसी, निजी बसें व सैकड़ों ट्रक फंसे रहे। जाम के कारण सभी बसें एक से तीन घंटे लेट हुईं, जिसके चलते कई बसें अपने रूटों पर न जाकर स्वारघाट से वापस हो गईं। जाम के दौरान वाहनों में सवार महिलाओं व बच्चों को गर्मी के चलते परेशानी का सामना करना पड़ा। वन-वे ट्रैफिक की वजह से दोपहर बाद तक वाहनों का रेंग-रेंगकर गुजरने का क्रम जारी रहा। कार व बाइक चालकों द्वारा आगे निकलने की कोशिश के बीच वाहनों को आड़ा-तिरछा खड़ा करने पर जाम और ज्यादा लगता गया। सुबह के समय तो जाम में बाइक सवार तो क्या पैदल जाने वाले राहगीरों को भी निकलने में परेशानी हुई। हालांकि सुबह दस बजे तक दो वाहन ठीक कर हाई-वे से हटा दिए थे, लेकिन दो अन्य ट्रक व कैंटर खबर लिखे जाने तक नहीं हटाए गए थे। स्वारघाट पुलिस की टीम सुबह से ही लगातार जाम खुलवाने में जुटी रही। उधर, एसएचओ स्वारघाट बलवीर सिंह ने बताया कि थोड़ी-थोड़ी दूरी पर कई वाहन खराब होने से जाम लगा है। इनमें से दो वाहन हटा दिए गए हैं, जबकि दो वाहनों को ठीक किया जा रहा है, जिन्हें शीघ्र ही हटा दिया जाएगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App