छह साल बाद परिवार से मिलाया युवक

By: Sep 25th, 2019 12:20 am

डलहौजी पुलिस टीम ने पेश की मानवता की मिसाल, परिजनों के छलके आंसू

डलहौजी –डलहौजी पुलिस थाना टीम ने करीब छह वर्ष बाद उत्तर प्रदेश के श्रवण कुमार को परिजनों से मिलवाकर मानवता की मिसाल पेश की है। मंगलवार को वैरिफिकेशन के बाद श्रवण कुमार को परिजनों के हवाले कर दिया। श्रवण कुमार को सात वर्ष बाद जिंदा पाकर परिजनों के आंखों से आंसू छलक उठे। उन्होंने श्रवण कुमार को तलाशने में अहम भूमिका निभाने को लेकर पुलिस की जमकर तारीफ भी की। जानकारी के मुताबिक बीस सितंबर को डलहौजी के आहला क्षेत्र में लोगों ने पुलिस को संदिग्धावस्था में घूम रहे एक युवक की सूचना पुलिस को मिली। सूचना पर कार्रवाई करते हुए एएसआई बलवंत सिंह की अगवाई में एक टीम ने युवक को पूछताछ हेतु थाने में लाया, जहां युवक मानसिक तौर पर भी कुछ परेशान दिख रहा था और काफी पूछताछ के बाद वह केवल अपना नाम श्रवण कुमार व गांव का नाम ही पुलिस को बता पाया। पुलिस ने युवक द्वारा बताए पते से गहनता से छानबीन करने के साथ इंटरनेट के माध्यम से भी युवक की सारी जानकारी जुटाने के उपरांत उारप्रदेश में गांव के संबंधित प्रभारी थाना में दूरभाष से संपर्क किया। पंचायत प्रधान से संपर्क करने पर पाया कि यह युवक छह सालों से लापता है। जिस पर उसके परिजनों को भी सूचित करने के साथ वीडियोकाल के माध्यम से बात करवाई गई। श्रवण कुमार को देख परिजनों की खुशी का ठिकाना न रहा। मंगलवार को श्रवण कुमार के भाई चंद्रशेखर ने डलहौजी पहंुचकर लापता भाई के तौर पर उसकी पहचान की। उधर, अतिरिक थाना प्रभारी डलहौजी कृष्ण कुमार ने बताया कि डलहौजी पुलिस द्वारा युवक के बारे में गंभीरता से जांच-पड़ताल की थी। मंगलवार को भाई चंष्शेखर व साथ आए परिजनों को लौटने के लिए सभी कर्मचारियों द्वारा किराए की राशि की कलेक्शन कर उसे उसके भाई को सौंप दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App