छात्रों में मारपीट…खाकी एक्शन मोड में

By: Sep 25th, 2019 12:20 am

पुलिस पब्लिक एसोसिएशन की बैठक में नशा माफिया के खिलाफ बनाई रणनीति, स्कूलों में जागरूकता अभियान

हमीरपुर –पुलिस पब्लिक एसोसिएशन की अहम बैठक एसपी हमीरपुर अर्जित सेन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में डीएसपी हितेश लखनपाल, पीपीए अध्यक्ष रमेश चंद भी मौजूद रहे। बैठक में पीपीए की आगामी दिनों के लिए रूपरेखा तैयार की गई और जिला में स्कूलों में छात्रों की मारपीट की घटनाओं को लेकर पीपीए द्वारा अभियान चलाकर बच्चों को जागरूक करने के लिए निर्णय लिया गया, साथ ही बैठक में नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ  भी काम करने के लिए खाका तैयार किया गया। बैठक में एसपी अर्जित सेन ने पीपीए पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्रों में प्रवासी मजदूरों पर नजर रखें और प्रवासी मजदूरों के पंजीकरण और आईकार्ड की जांच करें, क्योंकि जिला में पिछले कुछ दिनों में प्रवासी व्यक्ति चोरियों में संलिप्त पाए गए हैं, साथ ही किराए पर रह रहे मजदूरों की पहचान हो, इसके लिए पीपीए के साथ मिलकर पुलिस अभियान चलाएगी, जिसमें मकान मालिकों को भी बाहरी लोगों को मकान किराए पर देने से पहले पूरी जांच पड़ताल करने के लिए जागरूक किया जाएगा। बैठक में नशे के बढ़ते जाल को खत्म करने के लिए पीपीए द्वारा आगामी दिनों में स्कूल कालेजों में जाकर छात्रों की काउंसिलिग करने का निर्णय लिया गया, जिससे पता चल सके कि छात्र नशे की गिरफ्त में क्यों जा रहे है और नशे के साथ मारपीट की घटनाओं में क्यों ज्यादा दिलचस्पी रख रहे है। पीपीए की बैठक में पीपीए अध्यक्ष रमेश चंद, महासचिव राजीव पुरी, कोषाध्यक्ष, मुनीश पुरी, प्रेस सचिव जसवीर कुमार, अरविंद्र सिंह, वरिष्ठ सदस्य नेक राम, जसवंत सिंह, मुन्ना वर्मा व आशीष कौशल, किशोर सिंह भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App