छात्र संघ चुनाव बहाली को एबीवीपी का हल्ला

By: Sep 8th, 2019 12:30 am

दिव्य हिमाचल टीम

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मांगें न मानने पर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए भगवा ब्रिगेड ने जोरदार हल्ला बोला। परिषद कार्यकर्ताओं ने कालेज के मेन गेट पर ताले तक जड़ दिए और कक्षाओं का बहिष्कार कर दिया।  अपनी ही सरकार से खफा एबीवीपी ने छात्र संघ चुनाव बहाली और खाली पद भरने को लेकर बरती जा रही ढिलाई को हथियार बनाकर विरोध-प्रदर्शन किया। मांगों की अनदेखी पर भड़की एबीवीपी ने सरकार को उग्र आंदोलन की धमकी देते हुए कहा कि अगर छात्र संघ चुनाव बहाल नहीं किए तो प्रदेश भर में आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा। प्रदेश के मंडी, कुल्लू, ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, में एबीवीपी ने जमकर प्रदर्शन किया। कांगड़ा, चंबा में छात्र परिषद ने छात्र संघ चुनावों क बहाली की जोरदार पैरवी की। शिमला, सोलन, सिरमौर में कालेजों में भी छात्रों ने प्रदर्शन किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App