जनमंच में निपटी 33 हजार शिकायतें

By: Sep 1st, 2019 12:01 am

कार्यक्रम के माध्यम से साढ़े 11 लाख लोगों योजनाओं का लाभ

शिमला – जनमंच कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश भर में 33,129 जनसमस्याओं का निपटारा हुआ है। इनमें 15 हजार 103 शिकायतें तथा 18 हजार 116 मांगें शामिल हैं। यह जानकारी ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने दी। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम लोगों की समस्याओं का निपटारा करने का सशक्त माध्यम बनकर उभरा है। तीन जून, 2018 को जनमंच कार्यक्रम शुरू होने के बाद से 18,734 शिकायतें तथा 21,564 मांगें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 3721 शिकायतें तथा 3448 मांगें लंबित हैं। इसके अलावा जनमंच के माध्यम से 11,49,865 लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया है। बेटी है अनमोल योजना के अंतर्गत 5780 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है। इसके अलावा 5,41,070 डिजिटल राशनकार्ड वितरित किए गए हैं। गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत 50,435 को निशुल्क गैस कनेक्शन दिए गए हैं। जनधन योजना में 1,56,167 व्यक्तियों के बैंक खाते खुलवाए गए हैं। साथ ही 1,78,101 लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किए गए व 447 लाभार्थी सार्वजनिक शौचालय से लाभान्वित हुए हैं। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अंतर्गत 2,17,685 लाभार्थियों को पेंशन की सुविधा प्रदान की गई। ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहन देने के लिए जनमंच कार्यक्रमों में स्वयं सहायता समूहों की भागीदारी भी सुनिश्चित की गई है। इनमें स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों के अलावा स्थानीय स्तर पर पत्तल तथा डूना बनाने वाले समूहों को जनमंच कार्यक्रमों के माध्यम से अपने उत्पादों को बेचने का मंच प्रदान किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App