जनमंच…100 को मिला न्याय

By: Sep 9th, 2019 12:30 am

सरकाघाट के कोट हटली में हुए समारोह में शिक्षा मंत्री ने निपटाईं दिक्कतें

बलद्वाड़ा, पटड़ीघाट –शिक्षा, संसदीय कार्य एवं कानून मंत्री सुरेश भारद्वाज की अध्यक्षता में रविवार को सरकाघाट के कोट हटली में हुए जनमंच कार्यक्रम में जनमंच पूर्व अवधि और जनमंच दिवस पर विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 441 मामले प्राप्त हुए । इनमें 196 शिकायतें और 245 मांगों से जुड़े मामले थे। 100 से अधिक शिकायतों का मौके पर निपटारा कर दिया गया है। शेष मांगों से जुड़े मामलों का समाधान सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए। इस दौरान  हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना में 67 एलपीजी कनेक्शन दिए गए। 120 से अधिक विभिन्न प्रमाणपत्र बनाए गए। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 465 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई । 37 अपंगता प्रमाण पत्र, 411 किसान क्रेडिट कार्ड बने गए। 14 डिजिटल राशन कार्ड बनाए गए। इस मौके पर आयुर्वेद विभाग के स्वास्थ्य जांच शिविर में 160 लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवाई। कार्यक्रम में यह भी अवगत करवाया गया कि प्री-जनमंच के दौरान कुल 277 मामले प्राप्त हुए थे, जिनमें विभिन्न विभागों से जुड़ी 120 समस्याएं और 157 मांगें थीं। इसके अलावा जनमंच दिवस पर कुल 164 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें शिकायतों व समस्यों से जुड़े 76 मामले और 88 मामले मांगों से संबंधित थे। कार्यक्रम में विभागों ने प्रदर्शनियां लगाकर लोगों को संबंधित सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।  कार्यक्रम में विधायक कर्नल इंद्र सिंह ठाकुर, डीसी ऋग्वेद ठाकुर, एडीसी आशुतोष गर्ग, डीएसपी चंद्र पाल, विपणन समिति के अध्यक्ष दलीप सिंह,  मंडल भाजपा अध्यक्ष रूप लाल रत्न, पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधि, महिला मंडलों की अध्यक्ष एवं सदस्य सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App