जन आरोग्य में अंबाला नंबर वन

By: Sep 7th, 2019 12:02 am

पूरे हरियाणा में आयुष्मान योजना लागू करने में जिले ने पाया पहला स्थान

अंबाला – आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना  के तहत जिला अंबाला में अब तक 2464 लाभार्थियों के निःशुल्क इलाज पर 3,97,02,931 रुपए की धनराशि खर्च हुई हैं, जिसमें से 1,89,54,127 रुपए के बिल सरकारी अस्पतालों द्वारा और 2,07,48,804 रुपए के बिल निजी अस्पतालों द्वारा स्वीकृत किए गए थे। स्वीकृत किए गए बिलों की अधिकतर राशि संबंधित अस्पतालों के खातों में आ चुकी है। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए डीसी अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि जिला में लाभार्थी परिवारों को 63248 ई-गोल्डन कार्ड अलावा 44122 प्रधानमंत्री पत्र वितरित किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत जिला समूचे हरियाणा प्रदेश में अग्रिम पंक्ति में अपना स्थान रखता है। जानकारी के क्रम में उपायुक्त ने आगे बताया कि जिला में योजना के तहत पंजीकृत अस्पतालों की संख्या 27 हैं, जिनमें से 20 अस्पताल प्राइवेट व सात नागरिक अस्पताल शामिल हैं। इलाज के बाद जनरेट की गई राशि संबधित अस्पतालों के खातों में आ जाती हैं। सरकार की यह योजना बहुत ही महत्त्वकांक्षी योजना है। इस योजना के कार्यरूप में परिणत होने से जिला के हजारों परिवार लाभान्वित हो रहे हैं। इस योजना की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 सितंबर 2018 को की थी। यह सरकार की जन-स्वास्थ्य संबधी बेहतरीन योजना हैं। सभी पंजीकृत अस्पतालों को पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैं कि अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले लाभार्थियों के इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही कतई नहीं होनी चाहिए। इस विषय को लेकर जब आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नोडल अधिकारी डा. यादविंद्र और जिला सूचना प्रबंधक अंजुमन मेहता से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि लाभार्थी परिवारों का इलाज सही प्रकार से हो, उनकों बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं मिले, इस बात को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर सम्बधित अस्पतालों का अचानक निरीक्षण भी किया जाता हैं। हर सप्ताह सोमवार को किए गए काम की रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय को भेजी जाती हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App